Pakistan Army In Khyber Pakhtunkhwa: पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक पाकिस्तानी सेना के कप्तान सहित कम से कम 10 आतंकी मारे गए. यह जानकारी पाकिस्तान सेना के जनसंपर्क विभाग (ISPR) ने दी है.
ISPR के अनुसार, पाकिस्तान की सुरक्षा बलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद सेना ने विशेष ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया, जिसके जवाब में सेना ने भी कार्रवाई की. दोनों ओर से हुई भारी गोलीबारी में एक पाकिस्तानी सेना के कप्तान ने वीरगति प्राप्त की, जबकि 10 आतंकियों को मार गिराया गया.
मारे गए सभी आतंकी एक प्रतिबंधित संगठन से जुड़े हुए थे. ISPR के बयान के अनुसार, यह आतंकी पाकिस्तान में अशांति फैलाने की साजिश रच रहे थे. उनके पास से बहुत सारे हथियार और गोलियां मिली हैं.
इस मुठभेड़ के बाद डेरा इस्माइल खान जिले और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पाकिस्तानी सेना ने इलाके में सर्च ऑपरेशन भी तेज कर दिया है ताकि किसी भी अन्य संदिग्ध आतंकी को पकड़ा जा सके.
गौरतलब है कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान प्रांतों में पिछले कुछ समय से आतंकी गतिविधियों में इजाफा हुआ है. सेना लगातार आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. ISPR ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा और शांति को बनाए रखने के लिए सेना पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.