Pakistan Two-Nation Theory: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने एक बार फिर दो-राष्ट्र सिद्धांत को हवा दी है और भारत से सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक भिन्नता पर जोर देते हुए कहा है कि पाकिस्तान और भारत कभी एक राष्ट्र नहीं थे. उन्होंने यह बात इस्लामाबाद में आयोजित प्रवासी पाकिस्तानी सम्मेलन में कही.
'हमारा धर्म, सोच और परंपराएं अलग हैं'
मुनीर ने कहा, ''हमारे पूर्वजों ने महसूस किया कि हम जीवन के हर पहलू में हिंदुओं से अलग हैं. हमारा धर्म, रीति-रिवाज, सोच और महत्वाकांक्षाएं अलग हैं. यही से दो-राष्ट्र सिद्धांत की नींव पड़ी.'' उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पाकिस्तान के इतिहास से अवगत कराएं ताकि वे इस देश से भावनात्मक रूप से जुड़े रहें.
Pakistan Army Chief General Asim Munir spews hate against #Hindus and propagates the #TwoNationTheory, which failed in 1971 when Bangladesh got independence from Pakistan. He asserts that children must be taught such "falsehoods" since it's easier to brainwash youth. Shameful! pic.twitter.com/vaVZhEK4v8
— Taha Siddiqui (@TahaSSiddiqui) April 16, 2025
पाकिस्तान की पीढ़ियों का बलिदान याद रखें – मुनीर
वहीं सेना प्रमुख ने कहा, ''हमारे पूर्वजों ने इस मुल्क के लिए काफी कुर्बानियां दी हैं. हमें पता है इसे कैसे बचाना है.'' उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, ''पाकिस्तान की कहानी को न भूलें और आने वाली पीढ़ियों को भी सुनाएं, चाहे वो तीसरी हो, चौथी या पांचवीं पीढ़ी.''
आतंकवादियों पर सख्त तेवर
बता दें कि बलूचिस्तान में आतंकवाद पर भी उन्होंने कड़ा रुख अपनाया. मुनीर ने आगे कहा, ''आपको लगता है कि बीएलए, बीएलएफ और बीआरए जैसे संगठनों के 1500 आतंकी बलूचिस्तान हमसे छीन लेंगे?... आतंकवादियों की दस पीढ़ियां भी पाकिस्तान का कुछ नहीं बिगाड़ सकतीं.''