समुद्र में पाकिस्तान ने निभाई दोस्ती, 'जिंदगी का बदला-जिंदगी से दिया,' 9 भारतीयों की बचा ली जान  

मुंबई के समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) से सूचना मिलने के बाद, PMSA ने तुरंत एक बचाव अभियान शुरू किया. भारतीय तटरक्षक बल ने भी इस प्रयास में मदद की. यह PMSA का पिछले तीन हफ्तों में दूसरा सफल बचाव अभियान है.

x

Pakistan Navy: पाकिस्तान ने समुद्र में डूब रहे भारतीय जहाज के क्रू सदस्यों को बचाकर एक सराहनीय कदम उठाया है. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) ने कराची के दक्षिण में स्थित भारतीय मालवाहक जहाज 'ताजदारे हरम' से 9 चालक दल के सदस्यों को बचाया है.

दरअसल, 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे 'ताजदारे हरम' ने पानी भरने की सूचना दी, जिससे चालक दल को जहाज छोड़कर लाइफ राफ्ट में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद, MRCC ने PMSA को सूचित किया और दोनों देशों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.

दोनों देशों ने मिलकर चलाया ऑपरेशन

PMSA ने घटनास्थल पर एक विमान भेजा, जिसने जीवित बचे लोगों का पता लगाया. इसके बाद, आसपास के वाणिज्यिक जहाजों और PMSA के जहाजों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया. भारतीय तटरक्षक बल का जहाज भी भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद था, जिसने इस ऑपरेशन में सहायता की.

इस तरह से इंडियन नेवी को मिली थी जानकारी

भारतीय तटरक्षक बल ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सराहा और कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जीवन बचाता है!" जहाज 'ताजदारे हरम' मुंद्रा से यमन की ओर जा रहा था और जहाज डूबने के दौरान चालक दल ने एक बचाव संदेश भेजा, जिसे भारतीय तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने रूटीन फ्लाइट के दौरान पकड़ा. इस घटनाक्रम को देखते हुए दोनों देशों के बीच समय पर समन्वय की सराहना की गई, जिससे नौ लोगों की जान बचाई जा सकी.

बता दें कि इसके पहले कई बार इंडियन नेवी ने पाकिस्तान के लोगों की समुद्र में जान बचाई है. ऐसे में पाकिस्तान ने भी भारत के लिए सराहनीय कदम उठाया है, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है.