Pakistan Navy: पाकिस्तान ने समुद्र में डूब रहे भारतीय जहाज के क्रू सदस्यों को बचाकर एक सराहनीय कदम उठाया है. पाकिस्तान समुद्री सुरक्षा एजेंसी (PMSA) ने कराची के दक्षिण में स्थित भारतीय मालवाहक जहाज 'ताजदारे हरम' से 9 चालक दल के सदस्यों को बचाया है.
दरअसल, 26 दिसंबर को सुबह 11 बजे 'ताजदारे हरम' ने पानी भरने की सूचना दी, जिससे चालक दल को जहाज छोड़कर लाइफ राफ्ट में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. इसके बाद, MRCC ने PMSA को सूचित किया और दोनों देशों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया.
दोनों देशों ने मिलकर चलाया ऑपरेशन
PMSA ने घटनास्थल पर एक विमान भेजा, जिसने जीवित बचे लोगों का पता लगाया. इसके बाद, आसपास के वाणिज्यिक जहाजों और PMSA के जहाजों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य को आगे बढ़ाया. भारतीय तटरक्षक बल का जहाज भी भारतीय जल क्षेत्र में मौजूद था, जिसने इस ऑपरेशन में सहायता की.
"INTERNATIONAL COOPERATION SAVES LIVES!@IndiaCoastGuard ship Shoor rescues 9 #Indian crew from MSV Tajdhare Haram sunk in #Pakistan's SRR due to flooding. Timely coordination between #ICG & #Pak MSA ensures swift life saving response! #IndianCoastGuard #SAR #LifeSaving"
— Indian Coast Guard (@IndiaCoastGuard) December 26, 2024
इस तरह से इंडियन नेवी को मिली थी जानकारी
भारतीय तटरक्षक बल ने अपने ट्विटर पोस्ट में इस अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सराहा और कहा कि "अंतर्राष्ट्रीय सहयोग जीवन बचाता है!" जहाज 'ताजदारे हरम' मुंद्रा से यमन की ओर जा रहा था और जहाज डूबने के दौरान चालक दल ने एक बचाव संदेश भेजा, जिसे भारतीय तटरक्षक बल के डोर्नियर विमान ने रूटीन फ्लाइट के दौरान पकड़ा. इस घटनाक्रम को देखते हुए दोनों देशों के बीच समय पर समन्वय की सराहना की गई, जिससे नौ लोगों की जान बचाई जा सकी.
बता दें कि इसके पहले कई बार इंडियन नेवी ने पाकिस्तान के लोगों की समुद्र में जान बचाई है. ऐसे में पाकिस्तान ने भी भारत के लिए सराहनीय कदम उठाया है, जिसकी पूरी दुनिया तारीफ कर रही है.