menu-icon
India Daily

पाकिस्तान पर पूरी रात बरसे तोप के गोले, 2 चौकियों पर कब्जा, 19 फौजियों की हुई मौत

तालिबान की तरफ से किए गए हमले में कम से कम 19 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं, जबकि कई घायल हो गए हैं. अफगान मीडिया के अनुसार, ये संघर्ष अफगानिस्तान के खोस्त और पाकतिया प्रांतों में हुआ.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
 Pakistan-Afghanistan conflict
Courtesy: x

Pakistan-Afghanistan Conflict: पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मौजूद डूरंड लाइन पर शुक्रवार रात को तालिबान और पाकिस्तानी सेना के बीच भारी संघर्ष हुआ. यह लड़ाई तब शुरू हुई जब तालिबान ने पाकिस्तानी वायुसेना के हमले का जवाब दिया. तालिबानी सेना ने पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों पर हमला किया, जिसमें पाकिस्तान की दो चौकियों पर कब्जा करने का दावा किया गया.

तालिबानी मीडिया ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भारी तोपों और मशीनगनों से हमला किया. इस हमले में पाकिस्तान की कई चौकियां नष्ट हो गईं. पाकतिया के डांडे पाटन इलाके में पाकिस्तान की दो सैन्य चौकियों पर तालिबान ने कब्जा कर लिया. इस दौरान कई पाकिस्तानी सैनिक मारे गए या भाग गए. तालिबान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तानी सेना ने नागरिक इलाकों पर मोर्टार हमले किए, जिसमें तीन आम नागरिक मारे गए.

पाकिस्तान ने कहा सिर्फ एक सैनिक की मौत

इस भीषण हमले के बाद पाकिस्तानी सेना की स्थिति काफी कमजोर हुई, और सोशल मीडिया पर हमले के दृश्य तेजी से वायरल हो गए. हालांकि, पाकिस्तान के सैन्य सूत्रों ने कहा कि केवल एक सैनिक की मृत्यु हुई और उन्होंने तालिबान के हमले को नकारते हुए जवाबी कार्रवाई में तीन अफगान नागरिकों को मारने की बात कही. 

तालिबान नहीं मानता डूरंड लाइन

यह संघर्ष पाकिस्तान के लिए चिंता का कारण बन गया है, क्योंकि तालिबान अब डूरंड लाइन को मानने से इंकार कर रहा है. 2021 में तालिबान के अफगानिस्तान में सत्ता में आने के बाद से पाकिस्तान की स्थिति कमजोर हो गई है और तालिबान के साथ उसके रिश्ते तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. आतंकवादी समूह टीटीपी द्वारा पाकिस्तान के सैनिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं, जिसमें अब तक सैकड़ों पाकिस्तानी सैनिकों की जान जा चुकी है.