Pakistan 11 people of same family died in suspicious circumstances: पाकिस्तान में एक दर्दनाक मामला सामने आया है. खैबर पख्तूनख्वा के लक्की मारवात जिले में एक ही परिवार के 11 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, बंद कमरे में 11 शव बरामद किए गए हैं, जिनमें दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं. उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तख्ती खेल टाउन इलाके में घर के अंदर मिले शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही घर को सील कर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया मामला घरेलू विवाद का लग रहा है. पड़ोसियों से मिली जानकारी के मुताबिक, घरेलू विवाद में पूरे परिवार ने जहर खाकर आत्महत्या की है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.
पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि घर के कुछ सदस्यों को दो दिन पहले वजीरिस्तान में देखा गया था. बता दें कि वजीरिस्तान खाने-पीने के सामनों के लिए बड़ा बाजार है. उधर, मामले की जानकारी के बाद खैरब पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री जस्टिस (रिटायर्ड) अरशद हुसैन ने घटना के संबंध में आईजी से विस्तृत जानकारी मांगी है. उन्होंने घटना के पीछे के कारणों के बारे में जल्द से जल्द जानकारी जुटाने को भी कहा है.
बताया जा रहा है कि मृत परिवार के सदस्यों को आखिरी बार दो दिन पहले देखा गया था. बुधवार देर शाम जब मृत परिवार का एक रिश्तेदार उनके घर पहुंचा. आवाज देने के बाद जब अंदर से दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंची, तो 11 लोगों के शव पाए गए.