menu-icon
India Daily

दावोस में ईरानी मंत्री के साथ काकर खिंचा रहे थे फोटो....तभी बलूचिस्तान में हो गई एयर स्ट्राइक 

Iran Airstrike On Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजोर इलाके में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. इस हमले के दौरान पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हल काकर और ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में मुलाकात कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Iran and Pak

हाइलाइट्स

  • ईरान ने घर में घुसकर की एयर स्ट्राइक 
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो 

Iran Airstrike On Pakistan: ईरान ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के पंजोर इलाके में एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है. यह एयर 16 जनवरी को हुई. ईरान के इस हमले का उद्देश्य पाक के आतंकी संगठन जैश अल अदल के ठिकानों को तबाह करना था. इस हमले में 2 बच्चों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोग घायल भी हो गए. इन हमलों के दौरान पाकिस्तान के कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हल काकर और ईरानी विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान दावोस में हो रहे विश्व आर्थिक मंच शिखर सम्मेलन में मुलाकात कर रहे थे. इस दौरान दोनों नेताओं ने फोटो भी खिंचवाई. 

ईरान ने घर में घुसकर की एयर स्ट्राइक 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक ओर जहां ईरान ने पाक के घर में घुसकर एयर स्ट्राइक की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान दोनों नेता आपसी संबंधों को लेकर बातचीत कर रहे थे.  इस दौरान ईरानी विदेश मंत्री ने दोनों देशों के रिश्तों को मजबूत और ऐतिहासिक करार दिया. 

इस बीच ही ईरान ने पाकिस्तान पर हमला कर सबकों चौंका दिया. पाक ने ईरान के हमलों का कड़ा विरोध जताया है. पाक ने चेतावनी देते हुए कहा कि अब ईरान को अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा. 

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए वीडियो 

पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर हुए हमलों के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए हैं. इस दौरान साफतौर पर देखा जा सकता है इस हमले के बाद आतंकियों का ठिकाना पूरी तरह से तबाह हो चुका है. जैश अल अदल 2012 में स्थापित सुन्नी आतंकी समूह है. इसे आर्मी ऑफ जस्टिस के नाम से जाना जाता है.