menu-icon
India Daily

Pakistan News: इमरान को लगा करारा झटका, चुनाव आयोग ने छीना PTI का 'चुनाव चिन्ह'

Pakistan News: Pakistan News: मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वाली पांच मेंबर्स की टीम ने पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को भी गैर-कानूनी करार दे दिया.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Imran khan Pti

हाइलाइट्स

  • पीटीआई के आंतरिक चुनाव भी गैर-कानूनी  
  • आम चुनावों को देखते हुए माहौल गर्म

Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मुल्क के चुनाव आयोग ने करारा झटका दिया है. पाकिस्तान चुनाव आयोग (ECP) ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी का चुनाव चिन्ह बैट छीन लिया है. पार्टी का चुनाव चिन्ह बैट इमरान खान के प्रति प्रेम को दिखाता था.


पीटीआई के आंतरिक चुनाव भी गैर-कानूनी 

रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य चुनाव आयुक्त सिकंदर सुल्तान राजा की अध्यक्षता वा

 

ली पांच मेंबर्स की टीम ने पीटीआई के अंतर-पार्टी चुनावों को भी गैर-कानूनी करार दे दिया. चुनाव आयोग का यह निर्णय पार्टी के पूर्व सदस्य अकबर बाबर की याचिका पद दिया गया. बाबर ने अपनी याचिका में दावा किया था कि पीटीआई ने अपने आंतरिक चुनावों में नियमों का पालन नहीं किया. 

 

आम चुनावों को देखते हुए माहौल गर्म 

चुनाव आयोग का यह निर्णय इमरान खान के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है. अगले साल 8 फरवरी से शुरू होने वाले आम चुनावों को देखते हुए राजनीतिक माहौल गर्म है.राजनीतिक दल मैदान में उतरने को लेकर प्रभावी नीतियों पर काम कर रहे हैं. इस निर्णय ने पीटीआई की मुसीबतों को और बढ़ाया है क्योंकि उसके संस्थापक नेता इमरान खान पहले से ही जेल में सजा काट रहे हैं साथ ही पार्टी के कई बड़े नेताओं की रिहाई भी होती नजर नहीं आ रही है. 

PTI ने नहीं माना अपना संविधान 

चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा कि पीटीआई ने आयोग के बनाए निर्णयों को नहीं माना. इसके अलावा पीटीआई अपने मौजूदा संविधान  2019 और चुनाव एक्ट 2017 के मुताबिक आतंरिक चुनाव कराने में विफल रही. जियो न्यूज के मुताबिक, बैरिस्टर गोहर अली खान जिन्होंने इमरान खान की जगह पार्टी अध्यक्ष का पद संभाला था. वह अब पार्टी के शीर्ष प्रमुख नहीं रहे.