Asim Munir Fled From Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की सख्त प्रतिक्रिया से पाकिस्तान की सेना में जबरदस्त खौफ का माहौल है. सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर अब खुद पाकिस्तान छोड़कर जा चुके हैं. इससे पहले उन्होंने अपने परिवार को विदेश भेज दिया था. अब खबर ये भी है कि पाक सेना के कई अन्य अफसरों ने भी अपने परिवारों को प्राइवेट जेट्स से ब्रिटेन और अमेरिका के न्यू जर्सी में सुरक्षित ठिकानों पर भेज दिया है.
भारत की ताबड़तोड़ प्रतिक्रिया से दहशत
बता दें कि हमले के 48 घंटे के भीतर ही भारत ने अरब सागर में INS सूरत से मिसाइल टेस्ट कर अपनी ताकत का अहसास कराया. इसी के साथ पाकिस्तान की हरकतों के जवाब में INS विक्रांत को भी समुद्र में तैनात कर दिया गया है. मिग-29के लड़ाकू विमान और हमलावर हेलीकॉप्टरों से लैस यह विमानवाहक पोत अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है.
सेना प्रमुख पहुंचे श्रीनगर, स्थिति का लिया जायजा
वहीं शुक्रवार को थल सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी श्रीनगर पहुंचे और सुरक्षा स्थिति का मुआयना किया. उनके साथ उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार भी थे. इससे साफ है कि भारत किसी भी हालात से निपटने को तैयार है.
पाकिस्तान के खिलाफ भारत का बड़ा एक्शन
इसके अलावा, केंद्र सरकार ने पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया है. अटारी बॉर्डर से आवागमन बंद कर दिया गया है और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं. अब उन्हें 48 घंटे में भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है.
किसके दम पर इतरा रहा पाकिस्तान?
पाकिस्तान, जो खुद एक कमजोर मुल्क है, अक्सर भारत को आंखें दिखाता रहता है. सवाल उठता है कि आखिर उसे इतनी हिम्मत कहां से मिलती है? इसका जवाब उसके करीबी दोस्त चीन और तुर्की के साथ उसके बढ़ते सैन्य रिश्तों में छिपा है. बता दें की चीन भले ही पाकिस्तान को हथियार देता रहा है पर उनके हथियारों की क्वालिटी हमेशा शक के घेरे में रही है. जैसे कि उनका फाइटर जेट FC-31, जिसे कई जानकार बेकार बता चुके हैं. यहां तक कि 2021 में चीन ने जो सस्ती पनडुब्बियां पाकिस्तान को दीं, वो भी ठीक से काम नहीं कर पाईं.
तुर्की का 'इस्लामी कनेक्शन'
वहीं भारत के लिए असली टेंशन तुर्की है. तुर्की का 'एशिया एन्यू इनिशिएटिव' इस्लाम के नाम पर भारत के पड़ोसी मुस्लिम देशों से दोस्ती बढ़ाना चाहता है. उसने पाकिस्तान को हथियार भी दिए हैं. चीन के बाद पाकिस्तान सबसे ज्यादा हथियार तुर्की से ही लेता है, जिनमें एक 'इस्लामिक टच' दिखता है. लगता है इसी 'जिहाद की चाशनी' के बूते पाकिस्तान, एक फेल होता देश होकर भी भारत के सामने अकड़ दिखाता रहता है.