menu-icon
India Daily

Pahalgam Terror Attack: 'हमास के नेताओं ने POK का किया दौरा', इजरायली राजदूत के खुलासे से मचा हड़कंप

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले पर भारत सरकार सख्त से सख्त कदम उठा रही है. भारत के एक्शन से पाकिस्तान बौखला गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
pahalgam terror attack Israel Ambassador to India Reuven Azar said that Hamas leaders had visited PO
Courtesy: Social Media

Pahalgam Terror Attack: इजरायल में भारत के राजदूत रियुवेन अजार ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए इसकी तुलना 7 अक्तूबर 2023 को हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमले से की. उन्होंने कहा कि हमास के आतंकियों ने इसी तरह से इजरायल में बेगुनाह नागिरकों पर गोलियां बरसाईं थी. 

राजदूत रियुवेन ने एनडीटीवी को बताया, "आतंकवादी सभी स्तरों पर एक दूसरे का सहयोग कर रहे हैं और एक दूसरे की नकल करने की कोशिश कर रहे हैं. मुझे यकीन है कि खुफिया एजेंसियां ​​उन्हें हराने के लिए मिलकर काम कर रही हैं."

POK का हमास नेताओं ने किया दौरा

इजरायली राजदूत राजदूत रियुवेन ने पीटीआई से कहा, "दुर्भाग्य से, हमें यह स्वीकार करना होगा कि ये आतंकवादी समूह एक-दूसरे को प्रेरित कर रहे हैं. पहलगाम हमले और 7 अक्टूबर (2023) को इजरायल में जो हुआ, उसके बीच समानताएं हैं. निर्दोष पर्यटक पहलगाम में अपनी छुट्टियों का आनंद ले रहे थे, जबकि इजरायल में लोग एक संगीत समारोह का जश्न मना रहे थे."

उन्होंने पहलगाम हमले की टाइमिंग पर सवाल उठाते हुए कहा, "हमास के नेताओं ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का दौरा किया था. हमास के नेताओं ने लश्कर-ए-तैएबा के आतंकियों से बाचतीत की थी. इस हमले में उनका कुछ न कुछ लिंक जरूर है."

भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों की तारीफ की

भारत सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की इजरायली राजदूत ने तारीफ करते हुए कहा,"मैं न केवल कड़ी निंदा से बल्कि भारत सरकार द्वारा उठाए गए सख्त कदमों से भी बहुत प्रोत्साहित हूं."

उन्होंने वैश्विक समुदाय से अपील करते हुए, "आतंकवाद को उजागर किया जाना चाहिए, क्योंकि आतंकवादियों को उन देशों द्वारा किए गए कार्यों का लाभ मिलता है, जो उन्हें धन, खुफिया जानकारी और हथियार प्रदान करते हैं, जो अस्वीकार्य है."

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बड़े देशों ने भारत का खुलकर समर्थन किया है. इसमें इजरायल, रूस और अमेरिका जैसे देश शामिल हैं.