menu-icon
India Daily

‘ये Freedom Fighters भी हो सकते हैं…’ पाक के डिप्टी पीएम ने उगला जहर

Ishaq Dar on Pahalgam Attack: पहलगाम पर हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें वहां के विदेश मंत्री इशाक डार ने कहा कि जिन लोगों ने हमला किया है वो फ्रीडम फाइटर्स भी हो सकते हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Ishaq Dar on Pahalgam attack

Ishaq Dar on Pahalgam Attack: पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले की निंदा की है. साथ ही दावा किया है कि वो किसी भी आतंकी संगठन को पनाह नहीं देता है. पाकिस्तान जहां एक तरफ पहलगाम हमले की निंदा कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ वहां के विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार को पहलाम के अपराधियों को स्वतंत्रता सेनानी बताया. 

इस्लामाबाद में पत्रकारों से बात करते हुए डार ने कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में हमला करने वाले स्वतंत्रता सेनानी भी हो सकते हैं. बता दें कि डार पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री भी हैं. डार की यह टिप्पणी भारत द्वारा पाकिस्तान के खिला कई कूटनीतिक हमलों की घोषणा करने के बाद आया है. 

पानी रोकना युद्ध करने जैसा है- डार

इनमें सबसे बड़ा कदम 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करना था और पाकिस्तानी नागरिकों के जारी किए गए सभी वीजा को रद्द करना था. सिंधु जल संधि को रद्द किए जाने पर डार ने कहा कि पाकिस्तान में 240 मिलियन लोगों को पानी की जरूरत है. इसे रोका नहीं जा सकता है. ऐसा करना युद्ध करने जैसा है. किसी भी तरह का निलंबन या अतिक्रमण स्वीकार नहीं किया जाएगा.

डार ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भारत पाकिस्तान को धमकाता है या फिर उस पर हमला करता है तो देश भी उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. इसके अलावा यह भी कहा कि पानी को मोड़ने का कोई भी कदम युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा.