menu-icon
India Daily

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन के घर गूंजी बच्चे की किलकारी, पोस्ट शेयर कर लिखा इमोशनल नोट

OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने अपने पहले बच्चे के जन्म की खबर दी है. उन्होंने अपने पार्टनर ओलिवर मुलहेरीन के साथ बेटे का स्वागत किया. सैम ने बताया कि उनका बेटा समय से पहले पैदा हुआ और NICU में है, लेकिन वह ठीक हैं और उन्हें देखभाल में बहुत खुशी महसूस हो रही है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
CEO Sam Altman Welcomes Baby Boy
Courtesy: Social Media

CEO Sam Altman Welcomes Baby Boy: OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने हाल ही में अपने पहले बच्चे के जन्म की अनाउंसमेंट की है. उन्होंने अपने पार्टनर ओलिवर मुलहेरीन के साथ अपने बेटे का स्वागत किया है रविवार की सुबह उन्होंने X पर इस खुशी का इजहार करते हुए बताया कि उनका बेटा 
उम्मीद समय से पहले ही जन्म ले चुका है और फिलहाल न्यूट्रीशनल इंटेंसिव केयर यूनिट (NICU) में है.

सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, 'वह जल्दी आ गया और उसे NICU में कुछ समय बिताना होगा. वह ठीक है और उसे देखभाल करना बहुत अच्छा लग रहा है.' उन्होंने आगे लिखा, 'मैंने कभी इतनी सच्ची प्रेम की भावना महसूस नहीं की.'

माइक्रोसॉफ्ट के CEO ने दी बधाई

सैम ऑल्टमैन के इस पोस्ट पर शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई, जिसमें माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने भी बधाई दी. सत्य नडेला ने लिखा, 'मेरी तरफ से दिल से बधाई. पैरंटहुड जीवन का सबसे गहरा र अनुभव होता है. मैं आपके परिवार को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हुं'

कपल ने कब की शादी

सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरीन ने 2023 के अंत में शादी की थी. जनवरी 2024 में दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जब वे एक समुद्र किनारे अपनी अंगूठियां बदलते हुए दिखाई दिए थे. हालांकि, यह खबर सार्वजनिक होने के बाद, इस जोड़े ने अपनी निजी जिंदगी को ज्यादातर प्राइवेट रखा है. उनके कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में एक प्रमुख उपस्थिति 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए आयोजित अमेरिकी राज्य भोज में देखी गई थी.