menu-icon
India Daily

Online gambling racket: नेपाल में ‘ऑनलाइन जुआ रैकेट’ का भंडाफोड़, 23 भारतीय गिरफ्तार

नेपाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बागमती प्रांत में ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया और इस अवैध गतिविधि में लिप्त 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Online gambling racket
Courtesy: x

नेपाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बागमती प्रांत में ऑनलाइन जुआ रैकेट का पर्दाफाश किया और इस अवैध गतिविधि में लिप्त 23 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के साथ-साथ भारी मात्रा में नकदी, मोबाइल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए हैं.

पुलिस उपाधीक्षक अपिल कुमार बोहरा के अनुसार, यह कार्रवाई काठमांडू से 10 किलोमीटर उत्तर में स्थित बुधनीलकांठा नगरपालिका में की गई. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस क्षेत्र की एक दो मंजिला इमारत से ऑनलाइन जुआ संचालन किया जा रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल छापेमारी कर 23 भारतीय नागरिकों को हिरासत में ले लिया.

छापेमारी में बरामद हुई नकदी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस

इस कार्रवाई के दौरान पुलिस को 81 हजार रुपये नकद, 88 मोबाइल फोन और 10 लैपटॉप मिले, जिन्हें जब्त कर लिया गया है. पुलिस का मानना है कि ये उपकरण ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी संचालन में इस्तेमाल किए जा रहे थे.

जुआ रोधी अधिनियम के तहत कार्रवाई

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार भारतीय नागरिकों पर नेपाल के जुआ रोधी अधिनियम के तहत आरोप लगाए जा रहे हैं. इस मामले में विस्तृत जांच जारी है और पुलिस इस रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश कर रही है.

नेपाल में ऑनलाइन जुआ और सट्टेबाजी अवैध है, और इस प्रकार की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. हाल के वर्षों में, डिजिटल माध्यमों से जुआ का प्रसार तेजी से बढ़ा है, जिससे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ऐसे मामलों से निपटने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है.

ऑनलाइन जुआ कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता

नेपाल पुलिस की यह कार्रवाई अवैध ऑनलाइन जुआ कारोबार के खिलाफ एक बड़ी सफलता मानी जा रही है. इस गिरफ्तारी से यह साफ होता है कि नेपाल में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं.