menu-icon
India Daily

गाजा में 40 हजार से ज्यादा मौतें, 4000 सुरंगे नष्ट... हमास के खिलाफ इजराइल का 'इंतकाम', 1 साल में क्या-क्या हुआ?

आज ही के दिन हमास ने इजरायल पर हमला किया था. वहीं 7 अक्टूबर की वर्षगांठ के अवसर पर जारी आंकड़ों में, इज़रायली सेना ने कहा कि उसने युद्ध शुरू होने के बाद से 300,000 आरक्षित सैनिकों को भर्ती किया है. जिनमें 82% पुरुष और 18% महिलाएं हैं और उनमें से लगभग आधे 20 से 29 वर्ष की आयु के हैं.

auth-image
Edited By: Khushboo Chaudhary
israel hamas war
Courtesy: Social Media

इजरायल पर हमास के हमले को आज यानी 7 अक्टूबर को एक साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर एक बड़े और अभूतपूर्व हमले की योजना बनाई थी. इस हमले के दौरान, हमास ने इजरायल के अलग-अलग शहरों में रॉकेट अटैक किया और जमीन पर भी सैन्य कार्यवाही की. इस हमले के परिणामस्वरूप इजरायल में भारी नुकसान हुआ और इससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया. इस घटना के बाद, इजरायल ने जवाबी कार्रवाई की और हमास के ठिकानों पर हवाई हमले किए. इस संघर्ष ने कई लोगों की जान ली और हजारों लोग प्रभावित हुए. यह घटना इजरायल-फिलिस्तीनी संघर्ष के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और परिवर्तनकारी क्षण साबित हुई है.

हमास के इस हमले के बाद से ही इजरायल की ओर से फिलिस्तीन पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. हाल ही हमास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों से 4 अक्टूबर 2024 तक करीब 41,802 लोग मारे गए. दोनों पक्षों के बीच शांति और समझौते के लिए कई ग्लोबल कोशिशों कामयाब नहीं हो सकी. परिणामस्वरूप आज भी मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ा हुआ है. 

इजरायल-हमास युद्ध की पूरी टाइमलाइन

8 अक्टूबर 2023:

इजरायल ने हमास के खिलाफ युद्ध की घोषणा की और गाजा पट्टी में ऑपरेशन आयरन स्वॉर्ड्स शुरू किया. गाजा पट्टी में इजरायली कार्रवाई में अब तक 41000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए.

9 अक्टूबर, 2023:

इजरायल ने गाजा की पूर्ण घेराबंदी का ऐलान किया. बिजली, भोजन-पानी और फ्यूल सप्लाई रोक दी. संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि इजरायली कार्रवाई के बाद गाजा की करीब 21 लाख आबादी में से 90 फीसदी लोग विस्थापित हो चुके हैं.

15 अक्टूबर 2023:

इजरायल ने गाजा के खिलाफ व्यापक सैन्य अभियान की घोषणा की, जिसमें टैंकों और एयरफोर्स का इस्तेमाल किया गया.

30 अक्टूबर 2023:

गाजा में मानवीय संकट गहरा होने लगा. UN और अन्य अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने संकट के समाधान के लिए अपील शुरू की.

15 नवंबर 2023:

इजर सेना ने गाजा में निर्णायक संघर्ष शुरू कर दिया, जिससे हमास के कई कमांडरों को मारा गया और उनकी बुनियादी ढांचे को नष्ट किया गया.

1 दिसंबर 2023

युद्ध के बीच में विभिन्न देशों ने दोनों पक्षों के लिए शांति समझौते के लिए प्रयास किए, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला.

साल 2024 में इजरायल-हमास की जंग 

20 जनवरी 2024: अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों ने इजरायल को सैन्य मदद बढ़ाने का समर्थन किया, जिससे युद्ध में और तेजी आई

10 मार्च: इजरायल ने गाजा में बड़े पैमाने पर हमलों के माध्यम से अपने नियंत्रण को मजबूत किया, जनसंख्या में भारी नुकसान.

5 अप्रैल: गाजा में मानवीय स्थिति और भी खराब होने लगी. कई NGOs ने खाद्य और चिकित्सा सहायता की मांग की.

15 जून: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष जारी रहा, एक संभावित ceasefire की चर्चा शुरू हुई लेकिन गंभीर तनाव बना रहा.

30 अगस्त:  क्षेत्र में तनाव और बढ़ गया. इजरायल ने स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार गाजा में नए हमलावर हमले किए.

7 अक्टूबर:  एक वर्ष पूर्ण हुआ. दोनों पक्षों में स्थिति स्थिर नहीं हो सकी, और युद्ध की संभावना बनी है. 

इजरायल-हमास के बीच जंग जारी 

बता दें कि साल भर की घटनाओं से साबित होता है कि इजरायल-हमास संकट में स्थिति बेहद जटिल और संवेदनशील बनी हुई है. अंतरराष्ट्रीय प्रयास लगातार चल रहे हैं लेकिन स्थायी शांति और समाधान का कोई ठोस संकेत दिखाई नहीं दे रहा है. हज़ारों निर्दोष लोग इस संघर्ष का शिकार हुए हैं और इससे क्षेत्रीय सुरक्षा भी प्रभावित हुई है.