Indian Man Killed in Israel: इजराइल में 1 भारतीय की मौत, दो घायल, हिजबुल्लाह ने दागे मिसाइल
Indian Man Killed in Israel: उत्तरी इजराइल में एक भारतीय की मौत हो गई है. साथ ही दो अन्य घायल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती मार्गालियोट समुदाय के पास एक बगीचे में गिरा, जिससे एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है.
Indian Man Killed in Israel: उत्तरी इजराइल में एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए है. लेबनान से दागी गई एक एंटी-टैंक मिसाइल इजराइल के उत्तरी सीमावर्ती मार्गालियोट समुदाय के पास एक बगीचे में गिरा, जिससे एक भारतीय मूल के व्यक्ति की मौत हो गई है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक घटना सोमवार की है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तीनों भारतीय केरल के रहने वाले हैं.
बचाव सेवा मैगन डेविड एडोम (एमडीए) के प्रवक्ता जकी हेलर ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मिसाइल ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे इजराइल के उत्तर में गैलील क्षेत्र में मोशव (सामूहिक कृषि समुदाय) मार्गालियट में एक बागान में गिरा. जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए.
पीड़ित की पहचान केरल के कोल्लम के पटनीबिन मैक्सवेल के रूप में हुई. दोनों घायल भारतीयों की पहचान बुश जोसेफ जॉर्ज और पॉल मेल्विन के रूप में हुई. चेहरे और शरीर पर चोट लगने के बाद जॉर्ज को पेटा टिकवा के बेलिन्सन अस्पताल ले जाया गया. उनका ऑपरेशन किया गया, उनकी हालत में सुधार हो रहा है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह हमला लेबनान में शिया हिजबुल्लाह गुट द्वारा किया गया था, जो गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध के बीच हमास के समर्थन में 8 अक्टूबर से रोजाना उत्तरी इज़राइल पर रॉकेट, मिसाइल और ड्रोन लॉन्च कर रहा है.