Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर पेंसिलवेनिया में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के दौरान हमला किया गया. यह हमला उनकी हत्या की नीयत से प्रेरित था. इस हमले से रिपब्लिकन नेता जख्मी हो गए. सामने आई तस्वीरों और वीडियो में उनके कान और चेहरे से खून बहता दिखाई दे रहा है. डोनाल्ड ट्रंप पर हमले की जिम्मेदारी एक अफगानिस्तान के आतंकी संगठन ने ली है. एक वायरल वीडियो में इस बात का दावा किया गया है . खुद को अफगान आतंकी संगठन NRF का कमांडर बताने वाले शख्स ने ट्रंप पर हमले की जिम्मेदारी ली है.
एनआरएफ ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. इसमें खुद को एनआरएफ का कमांडर बताने वाला एक शख्स पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति पर हमला करने की जिम्मेदारी ले रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है उसके साथ एक नकाबपोश दूसरा शख्स बैठा है. दोनों ने अपने-अपने हाथों में हथियार पकड़ रखा है. वायरल वीडियो में शख्स खुद को एनआरएफ का कमांडर रईस अजमल बताया जा रहा है.
#Afghanistan | These men allege responsibility for the attack on #DonaldTrump.
The speaker identifies himself as Raees Ajmal, a commander of the resistance. He claims that Ahmad Massoud, leader of the NRF anti-Taliban resistance, ordered the attack on Trump and that they plan to… pic.twitter.com/bqHnK9cWXI Qais Alamdar (@Qaisalamdar) July 14, 2024
हमले का दावा करने वाले शख्स रईस अजमल ने बताया कि के आदेश पर यह हमला कराया गया. अजमल ने कहा कि एनआरएफ के लीडर अहमद मसूद के आदेश पर पूर्व राष्ट्रपति पर हमला किया गया. तालिबान विरोधी रेजिस्टेंस समूह के कथित कमांडर ने आगे कहा कि वह अब प्रेसिडेंट जो बाइडन और उनके करीबियों को निशाना बनाएगा.
NRF के कथित कमांडर रईस अजमल के वीडियो की पुष्टि नहीं हो पाई है. एक्सपर्ट कह रहे हैं कि वीडियो को देखने पर लगता है दिखने वाला शख्स एनआरएफ का कमांडर नहीं है. वीडियो में वह अपनी लाइनों को कई बार भूल रहा है. इसके बाद भी वह अपनी बातों को ठीक ढंग से नहीं रख पाया. कुर्सियां और दीवारों को देखकर अनुमान लगाया गया है कि दोनों शख्स तालिबान बेस या चेकप्वाइंट पर तैनात गार्ड हैं.