अब ट्रंप ही करा पाएंगे रूस-यूक्रेन युद्धविराम! व्लादिमीर पुतिन के एलान ने दुनिया को चौंकाया
रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अब इस जिम्मेदारी को डोनाल्ड ट्रंप के कंधों पर रख दी है, जबकि अमेरिका लगातार यूक्रेन का सपोर्ट कर रहा है.
Russia-Ukraine Ceasefire: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूस-यूक्रेन युद्धविराम को लेकर बड़ा एलान किया है. गुरुवार को पुतिन ने कहा कि वह अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए संभावित बातचीत में यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार हैं.
पुतिन ने कहा कि यूक्रेनी अधिकारियों के साथ बातचीत शुरू करने के लिए उनके पास कोई शर्त नहीं है. दरअसल, ट्रम्प ने संघर्ष को जल्द समाप्त करने की कसम खाई है. फिलहाल, ट्रंप यह ऐसा कैसे करेंगे इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं दी है.
रूस में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान पुतिन ने अमेरिकी समाचार चैनल के पत्रकार से कहा कि वह ट्रंप से मिलने के लिए तैयार हैं, जिनसे उन्होंने वर्षों तक कभी बात नहीं की. जब उन्होंने पूछा कि वह ट्रंप को क्या पेशकश कर सकते हैं, तो पुतिन ने इस दावे को खारिज कर दिया कि रूस की स्थिति कमजोर है, और कहा कि 2022 में यूक्रेन में सैनिकों को भेजने के उनके आदेश के बाद से रूस काफी मजबूत हो गया है.
रूसी सेना आगे बढ़ रही
पुतिन ने कहा, "हम हमेशा से कहते आए हैं कि हम बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं." उन्होंने कहा कि पूरे मोर्चे पर आगे बढ़ रही रूसी सेनाएं यूक्रेन के लिए अपने प्राथमिक लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे बढ़ रही हैं. "जल्द ही, जो यूक्रेनियन लड़ना चाहते हैं वे भाग जाएंगे, मेरी राय में, जल्द ही कोई भी नहीं बचेगा जो लड़ना चाहता है."
पुतिन ने कहा, "हम तैयार हैं, लेकिन दूसरे पक्ष को भी बातचीत और समझौते के लिए तैयार रहना होगा." पिछले महीने रॉयटर्स की रिपोर्ट में कहा गया था कि पुतिन ट्रम्प के साथ यूक्रेन युद्ध विराम समझौते पर चर्चा करने के लिए तैयार हैं, लेकिन वे किसी भी बड़े क्षेत्रीय समझौते पर हस्ताक्षर करने से इनकार करते हैं और इस बात पर जोर देते हैं कि कीव नाटो में शामिल होने की अपनी महत्वाकांक्षाओं को त्याग दे.
जेलेंस्की का कार्यकाल खत्म-पुतिन
पुतिन ने कहा कि तकनीकी रूप से जेलेंस्की का कार्यकाल समाप्त हो चुका है, लेकिन उन्होंने युद्ध के कारण चुनाव में देरी की है. उन्हें फिर से निर्वाचित करने की आवश्यकता है ताकि मास्को उन्हें किसी भी समझौते का वैध हस्ताक्षरकर्ता मान सके, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे कानूनी रूप से सुरक्षित हैं.
स्थायी युद्धविराम चाहते हैं पुतिन
इस दौरान पुतिन ने कीव के साथ अस्थायी युद्धविराम समझौते पर सहमत होने के विचार को खारिज कर दिया, उन्होंने कहा कि वे केवल यूक्रेन के साथ स्थायी शांति समझौता चाहते हैं.