नार्वे में चाकूकांड, हमलावर समेत 4 लोग घायल, लोगों में फैली दहशत

ट्रॉनहाइम में हुए इस हमले में एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने बिना किसी स्पष्ट कारण के राहगीरों को निशाना बनाया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और हमलावर को हिरासत में ले लिया.

नॉर्वे के ट्रॉनहाइम शहर में एक चौंकाने वाली चाकूबाजी की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी. इस हमले में चार लोग घायल हो गए, जिनमें हमलावर भी शामिल है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हमलावर को काबू में कर लिया और स्थिति पर काबू पाया. यह घटना शनिवार, 29 मार्च 2025 को हुई, जिसने स्थानीय लोगों को स्तब्ध कर दिया.

हमलावर ने राहगीरों को बनाया निशाना
ट्रॉनहाइम में हुए इस हमले में एक अज्ञात व्यक्ति ने अचानक चाकू से लोगों पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर ने बिना किसी स्पष्ट कारण के राहगीरों को निशाना बनाया. पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और हमलावर को हिरासत में ले लिया. इस दौरान चार लोग घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से एक को घटनास्थल पर ही सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना पड़ा, जिससे उनकी गंभीर स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.

पुलिस ने हमलावर को किया अरेस्ट
नॉर्वे पुलिस ने इस घटना पर तेजी से कार्रवाई की. हमलावर को पकड़ने के लिए बल प्रयोग करना पड़ा, जिसके चलते वह भी घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमने स्थिति को जल्दी संभाला और हमलावर को हिरासत में ले लिया. घायलों में से एक को तुरंत सीपीआर दी गई." अभी तक हमले के पीछे के मकसद का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जांच जारी है. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.

स्थानीय लोगों में दहशत
यह घटना नॉर्वे जैसे शांतिप्रिय देश में असामान्य है, जिसके कारण ट्रॉनहाइम के निवासियों में डर का माहौल है. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं और अधिकारियों से जवाब मांगा जा रहा है.