menu-icon
India Daily

किम जोंग उन ने नई मिसाइलों का परीक्षण किया, क्या तीसरे युद्ध की होने वाले ही शुरुआत?

जनरल सर रिचर्ड शिरेफ ने कहा कि रूस, यूक्रेन में कई सालों से चल रहे संघर्ष के बाद, अब अपनी सेना को फिर से ताकतवर बनाने के लिए एक युद्धविराम का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूके और उसके सहयोगियों को युद्ध की तैयारी शुरू करनी चाहिए.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नार्थ कोरिया के शासक किम जोंग उन
Courtesy: Social Media

उत्तर कोरिया के तानाशाह नेता किम जोंग उन ने अपनी नई मिसाइलों का प्रदर्शन किया है.इस परीक्षण से विश्व युद्ध III की संभावना को लेकर वैश्विक चिंता और बढ़ गई है. किम जोंग उन ने गुरुवार को नए एंटी-एयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम का परीक्षण किया ताकि उसकी कार्यक्षमता का मूल्यांकन किया जा सके.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, किम जोंग उन ने इस मिसाइल टेस्ट को उत्तर कोरियाई सैन्य अधिकारियों के साथ देखा. इस परीक्षण से ये साफ हुआ कि यह नई मिसाइल सिस्टम अत्यधिक तेज और विश्वसनीय है. किम जोंग उन ने कहा कि कोरियाई पीपल्स आर्मी को एक और प्रमुख रक्षा प्रणाली प्रदान की जाएगी, जो कि ‘लौडेबल’ युद्ध प्रदर्शन में बेहतर है. जिससे यह आशंका और बढ़ गई है कि दुनिया तीसरे विश्व युद्ध के कगार पर है.

किम जोंग उन की निगरानी में हुआ मिसाइल परीक्षण

किम जोंग उन ने अनुसंधान समूह और सैन्य उद्योग के उन लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने देश की रक्षा क्षमताओं को मजबूत किया. यह घटनाक्रम ब्रिटिश सेना के एक अधिकारी की चेतावनी के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन अगले 2 सालों में तीसरे विश्व युद्ध के केंद्र में होगा.

ब्रिटेन और रूस के बीच बढ़ते तनाव

जनरल सर रिचर्ड शिरेफ ने कहा कि रूस, यूक्रेन में कई सालों से चल रहे संघर्ष के बाद, अब अपनी सेना को फिर से ताकतवर बनाने के लिए एक युद्धविराम का इस्तेमाल करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि यूके और उसके सहयोगियों को युद्ध की तैयारी शुरू करनी चाहिए.

उन्होंने लिखा, "हम अभी तक रूस के साथ समझौते के सभी विवरण नहीं जानते हैं, लेकिन एक बात साफ है कि जब क्रेमलिन तैयार होगा, तो रूस सबसे खूनी तरीके से मुकर जाएगा. मेरा अनुमान है कि अगले दो वर्षों में युद्ध होगा, अगर हमने रूस को रोकने के लिए जरूरी कदम नहीं उठाए.

पश्चिमी लोगों के जीवन की रूस को नहीं है कोई परवाह 

जनरल सर रिचर्ड शिरेफ कहा, "पुतिन ने यह साबित कर दिया कि उन्हें पश्चिमी लोगों के जीवन की कोई परवाह नहीं है, जब उन्होंने 7 साल पहले सेलिसबरी में भगोड़े सर्गेई स्क्रिपल की हत्या का आदेश दिया था, जिसमें हथियार-ग्रेड नर्व एजेंट का इस्तेमाल किया गया था. ऐसे में इस हफ्ते सरकार ने ऐलान किया है कि ब्रिटेन यूक्रेन को समर्थन देने के लिए अपनी सैन्य योजना की “गति और पैमाने में तेजी लाएगा.

हिथ्रो हवाईअड्डे में आग, क्या रूस का हाथ था?

इस हफ्ते हिथ्रो हवाईअड्डे पर एक आग लगी, जिससे पूरे विश्व में यात्रा व्यवस्था में गड़बड़ी हो गई. आतंकवाद निरोधक पुलिस ने इस आग के पीछे संभावित साजिश की जांच शुरू कर दी है. युद्ध एक्सपर्ट प्रोफेसर एंथनी ग्लीस ने कहा कि हमें यह तुरंत जानने की जरूरत है कि क्या रूस के जासूसों का इस आग में हाथ था, क्योंकि प्रधानमंत्री हाल ही में हमारे परमाणु हथियारों के दौरे पर थे.