menu-icon
India Daily

नॉर्थ कोरिया के नियमों की रूसी टूरिस्ट ने उड़ाई धज्जियां, फोन से शूट किया प्योंगयांग शहर का नजारा

North Korea Viral Video: एक रूसी टूरिस्ट ने नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की रात की गुपचुप वीडियो शूट की, जो वायरल हो गई. वीडियो में शहर की रात में रोशनी और शांतिपूर्ण दृश्य दिखाए गए हैं. हालांकि, इसकी शूटिंग डेट की पुष्टि नहीं हुई, लेकिन यह वीडियो नॉर्थ कोरिया के कड़े विदेशी पर्यटक नियमों को चुनौती देता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
North Korea Viral Video

North Korea Viral Video: एक हैरान कर देने वाली घटना में, एक रूसी टूरिस्ट ने गुपचुप तरीके से नॉर्थ कोरिया की राजधानी प्योंगयांग की रात के समय की वीडियो शूट की. यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि इसे एक हिडेन iPhone 16 से शूट किया गया है. इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. इस वीडियो में शहर को रात के रोशन होते देखा जा रहा है जो देखने में काफी सुंदर लग रहा है.

हालांकि, वीडियो को वेरिफाई नहीं किया गया है और इसे कब शूट किया गया था इसकी जानकारी भी नहीं है. लेकिन इससे नॉर्थ कोरिया के नियमों को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं, खासकर नॉर्थ कोरिया में विदेशी पर्यटकों की एक्टिविटीज पर लगी कड़ी पाबंदियों के चलते.

विदेशी पर्यटकों के लिए कड़े नियम:

नॉर्थ कोरिया में विदेशी पर्यटकों को आमतौर पर अपने डिवाइसेज का इस्तेमाल और किसी भी तरह की रिकॉर्डिंग करने की अनुमति नहीं होती. ऐसे में यह वीडियो इस मामले में एक चौंकाने वाली घटना बन गई है. प्योंगयांग की रात की झलकियों को देखते हुए, वीडियो में शहर कैसा दिखता है, ये दिखाया गया है. इस वीडियो ने न सिर्फ नॉर्थ कोरिया के कड़े नियमों को चुनौती दी है, बल्कि यह सवाल भी खड़ा किया है कि वहां कितनी हिडेन एक्टिविटीज हो सकती हैं जिन्हें आम जनता नहीं देख पाती.

बता दें कि नॉर्थ कोरिया में टूरिस्ट्स को काफी नजदीकी से मॉनिटर किया जाता है. नॉर्थ कोरिया में टूरिस्टों पर कड़ी निगरानी रखी जाती है. सरकार द्वारा नियुक्त गाइड के बिना होटल से बाहर निकलना प्रतिबंधित है. फोटोग्राफी के नियम भी सख्त हैं, खासतौर से राजनीतिक नेताओं या स्मारकों की तस्वीरों को क्रॉप करना मना है. यहां देखें वीडियो-