सनकी तानाशाह के फैसले ने फिर बढ़ाया तनाव, दागी साल की पहली बैलिस्टिक मिसाइल
North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया ने इस साल की शुरुआत में फिर से तनाव बढ़ाने वाला काम किया है. साउथ कोरिया ने आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया की ओर से मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल फायर की गई है.
North Korea Ballistic Missile: उत्तर कोरिया ने साल की शुरुआत में फिर से तनाव बढ़ाने वाला काम किया है. साउथ कोरिया ने आरोप लगाया है कि उत्तर कोरिया की ओर से मध्यम दूरी की मिसाइल को फायर किया गया है. उत्तर कोरिय के सुप्रीम लीडर किम जोंग की ओर से बीते एक साल में आईसीबीएम मिसाइल और जासूसी सैटेलाइट की लॉन्चिंग के कारण क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया था.
पूर्वी सागर की ओर से दागी गई मिसाइल
रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरियाई चीफ ऑफ ज्वाइंट स्टाफ ने कहा कि नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी सागर की ओर से एक अज्ञात बैलिस्टिक मिसाइल दागी. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ्स के बयान के अनुसार, लॉन्चिंग के बारे में तो उन्हें जानकारी है. नॉर्थ कोरिया ने ह्वासोंग -18 सॉलिड फ्यूल बेस्ड आईसीबीएम मिसाइल को आखिरी बार लॉन्च किया था. इसे पिछले महीने पूर्वी सागर की ओर से दागा गया था.
साउथ कोरिया को बताया अपना दुश्मन
तानाशाह जोंग ने इसी हफ्ते साउथ कोरिया को अपना दुश्मन करार दिया था. इसके अलावा उसने चेतावनी देते हुए कहा था कि वह दक्षिण को नेस्तनाबूद करने में कतई संकोच नहीं करेंगे. इस दौरान उन्होंने हथियारग्रहों का दौरा भी किया था.
विदेश मंत्री रूस के दौरे पर
बीते साल कई मॉडर्न मिसाइल टेस्टिंग के बाद दोनों कोरियाई देशों में संबंध निम्नतम स्तर पर पहुंच गए. नॉर्थ कोरियाई सरकार रूस के साथ अपने संबंधों को घनिष्ठ बना रही है. नॉर्त कोरियाई विदेश मंत्री चो सोन हुई रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के निमंत्रण पर सोमवार से बुधवार तक मॉस्को का दौरा करेंगी.