North Korea fires 200 missiles on South Korea: नॉर्थ कोरिया के सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया में तबाही मचाई है. खबर है कि सुबह-सुबह उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया पर 200 से ज्यादा गोले दागे हैं. उत्तर कोरिया के इस हमले से अफरा-तफरी का माहौल है. दक्षिण कोरिया की सेना ने इस हमले की जानकारी दी है.
इस हमले के बाद दक्षिण कोरिया ने योनपेयोंग द्वीप पर रह रहे 2 हजार लोगों को उस जगह को तुरंत खाली करने की चेतावनी जारी की है. हमले से पहले ही साउथ कोरिया ने द्वीप को खाली कराने का आदेश दिया गया था. आदेश के बाद उत्तर कोरिया ने 200 गोले दाग दिए.
Joint Chiefs of Staff briefing on North Korean provocations.
— Raw Reporting (@Raw_Reporting) January 5, 2024
Translated Using AI#NorthKorea #SouthKorea #Korea pic.twitter.com/x4tBrl29W6
उत्तर कोरिया के इस कदम की साउथ कोरिया ने कड़ी निंदा की है. उसका कहना है कि यह उकसाने वाली कार्रवाई है. दक्षिण कोरिया की ओर से कहा गया है कि वो इस हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा.
हाल ही में दोनों देशों के बीच तनाव कम करने को लेकर एक समझौता भी हुआ था. लेकिन उत्तर कोरिया के इस कदम के बाद एक बार फिर से दोनों देशों के बीच तनाव बढऩे की संभावना है.
खबरों की मानें तो साउथ कोरिया के अधिकारियों ने ऐसा दावा किया है कि किम जोंग उन अपनी बेटी को अपना उत्तराधिकारी घोषित करना चाहता है. आपको बताते चलें कि तानाशाह किम जोंग उन की बेटी के बारे में कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं है. यहां तक उसका नाम भी उत्तर कोरिया की जनता को नहीं पता है. दक्षिण कोरिया के अधिकारियों की मानें तो किम जोंग उन की बेटी का नाम किम जो ए है.
ऐसा कहा जाता है कि किम की बेटी कई बार हथियारों की टेस्टिंग करते देखी गई है. इसके साथ-साथ ऐसी भी खबरें है कि किम की बेटी को उत्तर कोरिया के सैनिक सैल्यूट भी करते हैं.