menu-icon
India Daily

साउथ कोरियाई सीरियल देखते पकड़े गए थे स्टूडेंट्स; तानाशाह किम जोंग उन ने 30 छात्रों को दिनदहाड़े मरवाई गोली

North Korea Students Massacre: नॉर्थ कोरिया में 30 छात्रों के 'नरसंहार' का मामला सामने आया है. मारे गए छात्र साउथ कोरिया के सीरियल को देखते हुए पकड़े गए थे. इसकी जानकारी के बाद नॉर्थ कोरिया की सरकार ने सभी 30 छात्रों को एक साथ बैठाया और दिनदहाड़े सबके सामने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि साउथ कोरिया से आए गुब्बारों में कई पेन ड्राइव्स आए थे, जिसमें साउथ कोरियाई सीरियल सेव था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
North Korea Students Massacre
Courtesy: Social Media

North Korea Students Massacre: नॉर्थ कोरिया में 30 छात्रों को सार्वजनिक तौर पर गोली मारकर मौत की सजा देने का मामला सामने आया है. कोरियाई न्यूज पेपर के मुताबिक, नॉर्थ कोरिया के अधिकारियों ने साउथ कोरिया के सीरियल को देखने के कारण मिडिल स्कूल के करीब 30 छात्रों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा दे दी. 

टीवी चोसुन के अनुसार, साउथ कोरिया की ओर से पेनड्राइव से भरे एक गुब्बारे को नॉर्थ कोरिया की ओर भेजा गया था. इन गुब्बारों में रखे गए पेन ड्राइव्स में साउथ कोरियाई सीरियल सेव था. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि पिछले सप्ताह लगभग 30 मिडिल स्कूल के छात्रों को गुब्बारों से पेनड्राइव उठाते और सीरियल देखते हुए पकड़ा गया था, जिन्हें सार्वजनिक रूप से गोली मार दी गई थी.

पिछले महीने भी नाबालिगों को दी गई थी उम्रकैद और मौत की सजा

पिछले महीने भी इसी तरह के कारणों से जुड़े मामलों में कुछ छात्रों को आजीवन कारावास और मौत की सजा दी गई थी. सजा पाने वाले छात्रों की उम्र करीब 17 साल थी. अब एक महीने बाद एक बार फिर करीब 30 छात्रों को दिनदहाड़े गोलियों से उड़ा दिया गया. इस साल की शुरुआत में ही नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने साउथ कोरिया को अपना दुश्मन नंबर वन बताया था. नॉर्थ कोरिया में साउथ कोरियाई फिल्म, सीरियल देखना बैन है. साउथ कोरिया का फेमस सीरियल 'के-ड्रामा' नॉर्थ कोरिया में स्ट्रीम नहीं किया जाता है. हालांकि, ये अवैध रूप से पेन ड्राइव पर उपलब्ध होते हैं, जिन्हें तस्करी करके नॉर्थ कोरिया लाया जाता है.

साउथ कोरियाई मीडिया आउटलेट चोसुन टीवी और कोरिया जोंगआंग डेली ने रिपोर्ट किया है कि नॉर्थ कोरिया ने के-ड्रामा देखने के लिए 30 छात्रों को मौत के घाट उतार दिया है. हालांकि, साउथ कोरियाई अधिकारियों ने इन दावों पर सीधे तौर पर कोई टिप्पणी नहीं की, लेकिन कोरिया जोंगआंग डेली ने साउथ कोरियाई मंत्रालय के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि ये सभी को पता है कि नॉर्थ कोरियाई अधिकारी वहां के रहने वाले लोगों के साथ बुरा सलूक करते हैं.

नॉर्थ कोरिया में अमेरिका, जापान की फिल्में देखना भी बैन

बिजनेस इनसाइडर के अनुसार, नॉर्थ कोरिया के एक कानून के मुताबिक वहां साउथ कोरिया, संयुक्त राज्य अमेरिका और जापान के सीरियल और फिल्मों को देखना बैन है. द इनसाइडर के अनुसार, 2022 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि नॉर्थ कोरिया के कांगवोन प्रांत में एक व्यक्ति को सार्वजनिक फायरिंग दस्ते की ओर से उस वक्त मार दिया गया था, जब उसकी पड़ोस की निगरानी इकाई ने उसे साउथ कोरियाई डिजिटल कंटेट बेचते हुए देखा था.

इसके अलावा, बीबीसी न्यूज ने जनवरी में बताया कि उसे एक्सक्लूसिव फुटेज प्राप्त हुआ है, जिसमें दो किशोरों को के-पॉप वीडियो देखने के लिए 12 वर्ष के कठोर श्रम की सजा सुनाई गई है. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि हाल के वर्षों में नॉर्थ कोरियाई शासन का रुख सख्त हुआ है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले, दोषी ठहराए गए युवाओं को जेलों के बजाय श्रम शिविरों में भेजा जाता था और उनकी सजा पांच साल से कम होती थी. 12 साल की सजा रुख के सख्त होने का संकेत देती है.

 

सम्बंधित खबर