menu-icon
India Daily

पाक में डर का माहौल, टॉप सैन्य जनरलों के परिवार के बाद अब इस बिजनेसमैन ने छोड़ा देश

निशात ग्रुप के चेयरमैन पाकिस्तानी बिजनेसमैन शाहिद खान अपने परिवार के साथ निजी जेट से पाकिस्तान से चले गए हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Pakistani Businessman Shahid Khan

Pakistani Businessman Shahid Khan: पहलगाम अटैक के बाद पाकिस्तान के टॉप सैन्य जनरलों ने अपने परिवार को ब्रिटेन और अमेरिका भेज दिया था. अब इसके बाद निशात ग्रुप के चेयरमैन पाकिस्तानी बिजनेसमैन शाहिद खान अपने परिवार के साथ निजी जेट से पाकिस्तान से चले गए हैं. भारत की संभावित कार्रवाई के डर से पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल है.

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई एक्शन लिए हैं जिससे पाकिस्तानी सेना में डर का माहौल बनता दिख रहा है. शाहिद खान से पहले पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने भी अपने परिवार को विदेश भेज दिया था. सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान सेना के कई अफसरों ने अपने-अपने परिवार को प्राइवेट जेट के जरिए ब्रिटेन और न्यू जर्सी भेजा है.

पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग:

पहलगाम में मासूमों की जान लेने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है. पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है. सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ हैं और सख्त कदम उठा रहे हैं जिसमें सिंधु जल समझौता सबसे अहम है जिसे रद्द कर दिया गया है. साथ ही अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा को भी रद्द किया गया है और उन्हें कहा गया है कि 48 घंटों के अंदर उन्हें भारत छोड़कर जाना है.

गृह मंत्री अमित शाह ने सभी राज्यों से कहा है कि तय समय के बाद कोई भी पाकिस्तानी भारत में न रह पाए। भारत ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को देखते हुए वीजा सेवाएं भी तुरंत रोक दी हैं.