menu-icon
India Daily

नाइटक्लब में डांस फ्लोर की छत गिरने से हो गया बड़ा हादसा, 13 लोगों की हुई दर्दनाक मौत, 46 घायल

Nightclub roof collapses in on dance floor13 dead and 46 injured in Santo Domingo: डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइटक्लब की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nightclub horror leaves 13 dead and 46 injured as roof collapses in on dance floor
Courtesy: Social Media

Nightclub roof collapses in on dance floor13 dead and 46 injured in Santo Domingo: डोमिनिकन रिपब्लिक के एक नाइटक्लब में छत गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और 46 अन्य लोग घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब नाइटक्लब "जेट सेट क्लब" में लोग डांस कर रहे थे. यह घटना स्थानीय समय के अनुसार लगभग 2 बजे रात में हुई.

सैंटो डोमिंगो इलाके में स्थित जेट सेट क्लब में डांस फ्लोर पर भीड़ बहुत ज्यादा थी. एक वीडियो में दिखाया गया कि कैसे डांस फ्लोर पर लोग मस्ती कर रहे थे, लेकिन अचानक छत गिरने से पूरी स्थिति बदल गई. यह दृश्य भयावह था, जहां छत गिरते हुए लोगों को दबा ले गई.

एक अन्य वीडियो में दिखाया गया कि क्लब में एक लाइव बैंड प्रदर्शन कर रहा था और तभी छत गिर गई. इस दौरान बैंड का एक सैक्सोफोनिस्ट भी मलबे में दबकर मारा गया.

डांस फ्लोर से भागे लोग

इस हादसे के बाद सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो गए. इनमें से कुछ वीडियो में लोग डांस फ्लोर से भागते हुए नजर आ रहे थे, जबकि उनकी नजरें लगातार छत की तरफ उठ रही थीं, जो गिरने के संकेत दे रही थी. यह देख लोगों के चेहरों पर डर साफ झलक रहा था.

स्थानीय समाचार साइट "एल डिया" के अनुसार, मौके पर बचाव कार्य के लिए 77 एम्बुलेंस, 8 फायर ट्रक और 30 सिविल डिफेंस के बचावकर्मी मौजूद थे. सभी राहत एजेंसियां बचाव कार्य में जुटी हुई थीं.

राष्ट्रपति ने व्यक्त किया शोक

डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति लुइस अबिनादेर ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, "हम इस त्रासदी को लेकर गहरे शोक में हैं. हमने इस घटना की घड़ी दर घड़ी जानकारी ली है. सभी राहत एजेंसियां पूरी मेहनत से काम कर रही हैं. हम प्रभावित परिवारों के साथ हैं और हमारी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं."

घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, बचाव टीमों ने मलबे से कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें तुरंत चिकित्सा सहायता प्रदान की. हालांकि, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है क्योंकि कुछ लोगों के मलबे में फंसे होने की संभावना है.