menu-icon
India Daily

नाइजीरिया में दो वाहनों में भयानक विस्फोट, 26 की मौत; कई घायल

Nigeria Truck Explosion: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में दो वाहनों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट हुआ. इस दौरान कई लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हैं.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Nigeria Truck Explosion

Nigeria Truck Explosion: सोमवार को नाइजीरिया के पूर्वोत्तर क्षेत्र में दो वाहनों में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) विस्फोट हुआ जिसके चलते करीब 26 लोगों की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा बोर्नो राज्य में हुआ. यह एक ऐसी जगह है जो लंबे समय से चरमपंथी हिंसा का शिकार है. यहां पर बोको हराम जैसे ग्रुप सालों से अपना दबदबा बनाए हुए हैं.

जिन वाहनों में विस्फोट हुआ वो रान और गम्बोरू नगाला को जोड़ने वाली सड़क पर थे. यहीं पर उन्होंने छिपे हुए विस्फोटक को एक्टिव कर दिया. अधिकारियों ने पुष्टि कर बताया कि घायल पीड़ितों को तुरंत मेडिकल हेल्प दी गई और उन्हें नजदिकी अस्पताल ले जाया गया. 

नाइजीरिया में आतंकवादी हमलों में हुई बढ़ोतरी: 

यह घटना नाइजीरिया में हिंसक घटनाओं की बढ़ती लिस्ट में शामिल हो चुकी है. बता दें कि दो दिन पहले ही हथियारबंद हमलावरों ने जम्फारा राज्य के एक गांव पर हमला किया, जिसमें करीब 20 लोगों की मौत हो गई. वहीं, दर्जनों लोग घायल हो गए. हमलावरों ने पहले एक सोने की खदान को निशाना बनाया, जिसमें 14 लोग मारे गए, उसके बाद घरों और एक मस्जिद पर हमले किए.

इसके अलावा मुस्लिम बंदूकधारियों ने नाइजीरिया के उत्तर-मध्य क्षेत्र में एक क्रिश्चियन फार्मिंग कम्यूनिटी पर जानलेवा हमला किया, जिसमें करीब 40 लोगों की जान चली गई. एमनेस्टी इंटरनेशनल के अनुसार, इस हमले में भागने का कोई मौका नहीं मिला, जिसमें बच्चों और बुजुर्गों सहित कई लोग मारे गए.

जिहादी समूहों ने हाल के हफ्तों में हमले तेज कर दिए हैं. इस दौरान दो हमलों में दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए. बता दें कि मैदुगुरी से 175 किलोमीटर दूर रान में एक शिविर है, जहां आस-पास के गाँवों के 50,000 से ज्यादा लोग रहते हैं. 2009 में विद्रोह शुरू होने के बाद से, चाड, नाइजर और कैमरून में आतंक फैल गया है, जिससे उग्रवादियों से लड़ने के लिए एक क्षेत्रीय सैन्य बल एक्टिव है.