menu-icon
India Daily

Video: नाइजीरिया में गैसोलीन टैंकर विस्फोट, कम से कम 70 लोगों की मौत

नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी (NEMA) के हुसैनी ईसा ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि फ्यूल ट्रांसफर के दौरान विस्फोट हुआ, जिससे न केवल गैसोलीन ट्रांसफर करने वाले लोग बल्कि आसपास खड़े कई लोग भी जान गंवा बैठे. ईसा ने यह भी कहा कि बचाव कार्य जारी है.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Gasoline tanker explosion
Courtesy: x

Nigeria Explosion: नाइजीरिया में एक भयावह हादसे में कम से कम 70 लोगों की मौत हो गई है. यह घटना नाइजर राज्य के सुलेजा क्षेत्र में शनिवार को हुई, जब कुछ लोग गैसोलीन टैंकर से दूसरे ट्रक में ईंधन ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहे थे और अचानक विस्फोट हो गया.

नाइजर राज्य के गवर्नर मोहम्मद बागो ने बयान में कहा कि राज्य के डिक्को क्षेत्र में कई लोग गैसोलीन टैंकर से ईंधन निकालने की कोशिश के दौरान भीषण आग में फंस गए, जिससे उनकी मौत हो गई. हालांकि, जो लोग टैंकर से थोड़ी दूरी पर थे, वे घायल होकर बच गए. गवर्नर ने इस घटना को हृदय विदारक और दुखद बताया. स्थानीय समाचारों के अनुसार, इस दुर्घटना में कुल 70 लोगों की जान चली गई है.

सितंबर में भी हुई थी घटना

इस हादसे के बाद नाइजीरिया की राज्य सरकार ने स्थानीय मानवीय एजेंसियों से अपील की है कि वे इस संकट से निपटने और क्षेत्र में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए आवश्यक कदम उठाएं. यह घटना नाइजीरिया में पेट्रोल टैंकरों के विस्फोट की कोई नई घटना नहीं है. इससे पहले, सितंबर में भी नाइजर के एक व्यस्त राजमार्ग पर पेट्रोल टैंकर में विस्फोट हुआ था, जिसमें 48 लोगों की मौत हो गई थी.

नाइजीरिया में क्यों होते हैं हादसे?

कई लोग इन हादसों के लिए नाइजीरिया की वर्तमान आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार ठहराते हैं, क्योंकि आर्थिक कठिनाई के चलते लोग खतरनाक कार्य करने के लिए मजबूर हो जाते हैं, जैसे गिर चुके टैंकरों से गैसोलीन निकालना. वहीं, कुछ अन्य लोग इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त यातायात नियमों की मांग कर रहे हैं.

राष्ट्रपति ने दिया शख्त आदेश

अक्टूबर में नाइजीरियाई राष्ट्रपति बोला टीनुबू ने ईंधन परिवहन सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने और इसे मजबूत करने का वचन दिया था. उन्होंने पुलिस को निर्देश दिए थे कि वे गश्त बढ़ाएं और सुरक्षा नियमों का सख्ती से पालन कराएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.