Boat Capsizes In Nigeria: नाइजीरिया के उत्तर से एक बड़ा हादसा सामने आया है. जहां शुक्रवार को जब नदी में एक नाव पलट गई. इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की जान चली गई और 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए हैं. इस नाव पर ज्यादातर महिलाएं सवार थीं, जो एक खाद्य बाजार जा रही थीं.
यह दुर्घटना नाइजर राज्य के पास कोगी राज्य से नाव के सफर के दौरान हुई. नाव में करीब 200 लोग सवार थे. नाइजर राज्य की आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहीम आडू के मुताबिक, नाव पलटने के बाद बचाव दल ने 27 शव बरामद किए, लेकिन दुर्घटना के 12 घंटे बाद भी कोई जीवित व्यक्ति नहीं मिला. कोगी राज्य की आपातकालीन सेवा की प्रवक्ता सैंड्रा मूसा ने बताया कि दुर्घटना के बाद से किसी भी जीवित व्यक्ति की खबर नहीं आई.
हालांकि हादसे की वजह का अभी तक आधिकारिक रूप से खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार नाव में अधिक लोगों का लादा जाना इसका कारण हो सकता है. नाइजीरिया के दूरदराज इलाकों में रोड नेटवर्क खराब होने के कारण ओवरलोडेड नावों का चलन आम बात है.
बचाव दल को कई घंटों तक नाव के डूबने वाली जगह का पता नहीं चला, जिससे राहत कार्यों में काफी परेशानी आई. नाइजीरिया की नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के जस्टिन उवाजुरोने ने इस कठिनाई का जिक्र किया.
नाइजीरिया में जल यातायात से जुड़े हादसे अक्सर देखे जाते हैं और इसके पीछे कारण होते हैं – नावों का ओवरलोड होना, खराब नावों का इस्तेमाल और लाइफ जैकेट्स का अभाव. सुरक्षा नियमों को लागू करना भी एक बड़ी चुनौती है, क्योंकि इससे जुड़ी लागत और संसाधनों की कमी है. यह हादसा नाइजीरिया में सुरक्षा के उपायों की कमी और जल यातायात के खतरों को एक बार फिर से उजागर करता है.