Nigeria: दक्षिणी नाइजीरिया के डेल्टा राज्य में दो समुदायों के बीच झड़प के दौरान चार अधिकारियों सहित कम से कम 16 सैनिक मारे गए है. हमले में कमांडिंग ऑफिसर, दो मेजर, एक कैप्टन और 12 सैनिकों की मौत हो गई. नाइजीरिया की रक्षा अधिकारियों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि हमले से जुड़े हुए कुछ लोगों की गिरफ्तारियां की गई हैं. इस मामले में सेना की ओर से जांच जारी है.
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक नाइजीरियाई सैनिक बोमाडी इलाके में दो समुदायों के बीच संघर्ष को रोकने गई हुई थी. इस दौरान वहां मौजूद दोनों समुदाय के कुछ युवाओं ने सैनिकों को घेर लिया और उन पर हमला करना शुरू कर दिया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ओकुमा और ओकोलोबा समुदायों के झड़प की वजह लंबे समय से चले आ रहे भूमि विवाद था. इस विवाद की वजह से एक व्यक्ति का अपहरण हो गया था. सैनिकों ने उसे छुड़ाने के लिए बातचीत करने की असफल कोशिश की थी.
नाइजीरियाई सैनिकों को ज्यादातर पश्चिमी अफ्रीकी देश में विशेष सुरक्षा अभियानों पर तैनात किया जाता है लेकिन कभी-कभी नाइजीरियाई सैनिकों को समुदायों में संघर्ष को सुलझाने के लिए भेजा जाता है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां सुरक्षा व्यवस्था की अपर्याप्त मौजूदगी होती है या जहां घातक झड़पें आम घटना होती हैं.
इस साल की शुरुआत में नाइजीरिया के केंद्रीय पठारी राज्य में नए सिरे से हुई हिंसा में कम से कम 30 लोग मारे गए थे, जहां कई सालों से मुस्लिम चरवाहों और ईसाई कृषक समुदायों के बीच झड़पें होती रही हैं.