लेबनान में तबाही का मंजर, इजराइल को 'नरसंहारक' बताकर इस देश ने संबंध खत्म करने का किया ऐलान

Nicaragua breaks off ties with Israel:  इन दिनों  इजराइल ने लेबनान और हमास के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. हिजबुल्लाह और हमास के खात्मे के लिए  इजराइल   लगातार हमले करने में जुटा है. इस बीच मध्य अमेरिकी देश निकारागुआ ने  इजरायल से रिश्ता तोड़ने का ऐलान किया है.

Twitter
India Daily Live

Nicaragua breaks off ties with Israel: इजराइल लगातार हिजबुल्लाह को निशाना बनाकर लेबनान में हमले कर रहा है, जिससे वहां कई लोगों की जानें जा रही हैं. इसी बीच गाजा में फिर से किए गए हमले पर निकारागुआ ने नाराजगी जाहिर की है और इजरायल के साथ अपने संबंध तोड़ने का ऐलान किया है.

गाजा पर शुक्रवार को हुए हमले में 27 लोगों की मौत हो गई. इस हमले से नाराज होकर निकारागुआ ने इजरायल के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया है. निकारागुआ की उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने इजरायल की नेतन्याहू सरकार को उन्होंने "फासीवादी और नरसंहारक" करार दिया है.

राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा ने लिया फैसला

निकारागुआ के राष्ट्रपति डैनियल ओर्टेगा ने इजरायल के फिलिस्तीनी क्षेत्रों पर हमलों की कड़ी आलोचना की है. गाजा पर इजरायल के लगातार हो रहे हमलों से नाराज होकर उन्होंने इजरायल से रिश्ते खत्म करने का आदेश दिया.

गाजा पर हमले से नाराजगी

निकारागुआ का यह कदम प्रतीकात्मक है जो इजरायल और निकारागुआ के बीच संबंधों में खटास को दर्शाता है. निकारागुआ ने इजरायल के गाजा के शरणार्थी शिविर पर हमले के बाद इस निर्णय को लिया है. इससे देश में नाराजगी बढ़ी है और वे इजरायल से संबंध बनाए रखने के खिलाफ हैं.

पहले भी तोड़े थे संबंध

यह पहली बार नहीं है जब निकारागुआ ने इजराइल से संबंध तोड़े हैं. इससे पहले भी 2010 में और 1982 में, सैंडिनिस्टा क्रांतिकारी सरकार के समय, इजरायल से संबंध समाप्त किए जा चुके हैं. निकारागुआ की राजधानी मानागुआ में इजरायल का कोई राजदूत नहीं है.