menu-icon
India Daily

एक साथ ताल पर थिरकते दिखे राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क, डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

दुनिया के सबसे आमिर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों हस्ती म्यूसिक पर थिरकते नजर आ रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
trump video
Courtesy: x

US President Trump and Elon Musk dance video: दुनिया के सबसे आमिर आदमी और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क और अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दोनों हस्ती म्यूसिक पर थिरकते नजर आ रहे हैं. दरअसल एलन मास्क और डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक साथ न्यू ईयर ईव का सेलिब्रेशन किया. 

नए साल के इस कार्यक्रम के दौरान मस्क और ट्रंप का एक साथ डांस करने नजर आये. जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया. बता दें फ्लोरिडा के पाम बीच में ट्रम्प और भावी प्रथम महिला मेलानिया ट्रम्प द्वारा नए साल की पूर्व संध्या पर पार्टी का आयोजन किया किया गया था. इस पार्टी में दुनिया की मशहूर हस्तियों ने शिरकत की. 

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क के डांस का वीडियो वायरल 

वायरल वीडियो में मस्क और ट्रंप काले सूट में नजर आ रहे हैं.दोनों डिनर से भरी एक टेबल के पीछे डांस कर रहे है. वीडियो में ट्रंप की पत्नी मेलानिया भी संगीत पर थिरकती नजर आ रही हैं. उनके साथ ही कई अन्य मेहमान भी इस कार्यक्रम का लुत्फ उठा रहे हैं. आज सुबह 11.31 बजे एक्स पर पोस्ट किए गए वीडियो को 154.6K व्यूज और 8.1K लाइक्स और हजारों  कमेंट्स भी आ चुके हैं. 

वीडियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चा बटोरी 

मस्क और ट्रंप के साथ डांस के इस 4 सेकंड की वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी चर्चा बटोरी है. पार्टी में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए जेडी वेंस की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए एक यूजर ने पूछा, "मुझे यह बहुत पसंद आया! लेकिन वेंस कहां हैं?" 

यूज़र्स ने किये अतरंगी कमेंट 

एक अन्य ने लिखा, "केवल अमेरिका में ही आप ट्रंप और मस्क को एक साथ धमाकेदार डांस करते देख सकते हैं! सभी को नव वर्ष की शुभकामनाएं!" एक अन्य उपयोगकर्ता ने टिप्पणी की, "इससे प्रत्येक डेमोक्रेट को खुशी मिलेगी।"