menu-icon
India Daily

आतिशबाजी और रंगारंग कार्यक्रमों के साथ थाईलैंड में हुआ नए साल के जश्न का आगाज

थाईलैंड ने 2025 का पूरे से स्वागत किया. इस दौरान आसमान में आतिशबाजियों का शोर गूंज गया, तो वहीं जमीन पर लोग जश्न में सराबोर दिखे.

auth-image
Edited By: Garima Singh
thailand
Courtesy: x

New Year in Thailand: दुनियाभर के अलग-अलग देशों में नए साल का जश्न मनाया जा रहा है. इस कड़ी में अब थाईलैंड ने भी 2025 का पूरे जोरशोर से स्वागत किया. इस दौरान आसमान में आतिशबाजियों का शोर गूंज गया, तो वहीं जमीन पर लोग जश्न में सराबोर दिखे.

देश भर के प्रमुख शहरों और स्थानों पर आयोजित होने वाले आतिशबाजी के समारोहों ने लाखों पर्यटकों और स्थानीय निवासियों का ध्यान अपनी ओर खींचा. रंग-बिरंगे पटाखों और शानदार प्रकाश शो ने आसमान को जगमगा दिया, जिससे हर कोई नए साल की खुशी में झूम उठा.

आतिशबाजियों में सराबोर थाईलैंड

नए साल के मौके पर पूरा शहर रंग-बिरंगी लाइट्स और आतिशबाजियों में सराबोर नजर आ रहा है. रात के 12 बजते ही थाईलैंड का आसमान रंगीन हो गया. इस नज़ारे को देखने के लिए कई देशों के पर्यटक वहां मौजूद हैं.

बैंकॉक में उत्सव की विशेष झलक

बैंकॉक, जो अपनी जीवंत संस्कृति और भव्य आयोजनों के लिए जाना जाता है, इस नए साल के जश्न का प्रमुख केंद्र रहा. स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों ने उत्सव में शामिल होकर इस पल को खास बनाया.

ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड में मनाया गया नए साल का जश्न

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड ने भी नए साल 2025 का शानदार तरीके से स्वागत किया था. जहाँ न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया गया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर साल 2025 का स्वागत किया. इसके बाद जापान और थाईलैंड भी नए साल के जश्न में सराबोर होते नजर आए.