New Year in Taiwan: ताइवान में नए साल का जश्न शुरू हो गया है. ताइपे 101 के प्रतिष्ठित आतिशबाजी शो के साथ 2025 का स्वागत भव्य तरीके से किया गया. ताइवान की राजधानी ताइपे में हर साल आयोजित होने वाला यह शो न केवल स्थानीय लोगों के लिए बल्कि दुनिया भर के पर्यटकों के लिए भी एक अद्वितीय अनुभव है. जैसे ही ने आधी रात का संकेत दिया आसमान में रंग-बिरंगी रोशनी का अद्भुत नजारा दिखाई देने लगा.
A stunning fireworks show concludes 2024 and rings in the New Year. The Taipei 101 fireworks show is a staple for New Year celebrations in Taipei. pic.twitter.com/FKsPSsVx6q
— Focus Taiwan (CNA English News) (@Focus_Taiwan) December 31, 2024
नए साल का भव्य स्वागत
ताइपे 101 का आतिशबाजी शो हमेशा नए साल के जश्न का केंद्र बिंदु रहता है. इस साल भी यह कार्यक्रम बेहद खास है. हजारों लोग ताइपे 101 के आसपास इकट्ठा होकर इस अविस्मरणीय दृश्य का आनंद उठा रहे हैं . आतिशबाजी शो का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाता है, जिसमें लाइट और म्यूजिक का तालमेल देखने लायक होता है.
ग्लोबल आकर्षण का केंद्र
ताइपे न केवल एशिया में बल्कि विश्व भर में मशहूर है. हर साल यहां का न्यू ईयर शो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देता है."यह शो हमेशा से हमारे लिए खास रहा है," आयोजकों में से एक ने बताया. “इस बार हम इसे और भी बड़े स्तर पर पेश करने की तैयारी कर रहे हैं.“
ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड में मनाया गया नए साल का जश्न
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, जापान और न्यूजीलैंड ने भी नए साल 2025 का शानदार तरीके से स्वागत किया था. जहाँ न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में सबसे पहले नए साल का जश्न मनाया गया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे नंबर पर साल 2025 का स्वागत किया. इसके बाद जापान और थाईलैंड भी नए साल के जश्न में सराबोर होते नजर आए.