menu-icon
India Daily

New Orleans: नए साल पर बिछी लाशों की ढेर, न्यू ऑरलियन्स में कार ने भीड़ को कुचला, 10 की मौत, 30 घायल; Video

New Orleans Car Rams Crowd: न्यू ऑरलियन्स में नए साल के दिन एक कार ने भीड़ को रौंद दिया, जिसमें कम से कम 10 लोगों के मारे जाने की आशंका है और 30 लोग घायल हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
New Orleans Car Rams Crowd Multiple Casualties 10 dead many injured
Courtesy: Social Media

New Orleans Car Rams Crowd: न्यू ऑरलियन्स के प्रसिद्ध फ्रेंच क्वार्टर इलाके में बुधवार तड़के एक वाहन द्वारा भीड़ में घुसने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना बोर्बन स्ट्रीट पर हुई, जो शहर के सबसे व्यस्त और पर्यटन स्थल वाले स्थानों में से एक है.

यह घटना न्यू ईयर डे की सुबह करीब 3 बजे हुई, जब एक ट्रक तेज गति से एक बड़े समूह में घुस गया. घटना के बाद, चालक वाहन से बाहर निकला और हथियार से गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की. इस दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, और स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई.

न्यू ऑरलियन्स के आपातकालीन प्रबंधन विभाग ने पहले ही फ्रेंच क्वार्टर इलाके में किसी संभावित घटना के बारे में चेतावनी जारी की थी और लोगों को वहां जाने से बचने की सलाह दी थी.

न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग के एक प्रवक्ता ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, वाहन ने एक समूह में घुसने के बाद कुछ लोगों को घायल किया और कुछ की मौत हो गई. फिलहाल घायल लोगों की संख्या लगभग 30 है, और मृतकों की संख्या 10 बताई जा रही है.

न्यू ऑरलियन्स के आपातकालीन प्रबंधन कार्यक्रम 'NOLA Ready' ने एक बयान में कहा, "8वीं जिला पुलिस विभाग बड़े पैमाने पर हुए इस हादसे की जांच कर रहा है, जिसमें एक वाहन ने बोर्बन और कैनाल स्ट्रीट पर एक बड़ी भीड़ में घुसकर 30 लोगों को घायल किया और 10 लोगों की मौत हो गई."

लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने इस घटना को "हृदयविदारक हिंसा का कृत्य" करार दिया और लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने की अपील की. उन्होंने इसे एक गंभीर और दुखद घटना बताते हुए सरकार के सभी प्रयासों को प्रभावित हुए लोगों की मदद करने की दिशा में समर्पित करने की बात की.

यह घटना न्यू ऑरलियन्स के पर्यटन स्थल पर हुई, जहां नए साल के जश्न के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे हुए थे. इस हादसे ने शहर में एक नई समस्या को जन्म दिया है, और इसकी जांच जारी है.

अभी तक आरोपी चालक की पहचान सामने नहीं आई है. स्थानीय पुलिस और अधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है और इस दौरान संदिग्ध के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना उस समय हुई जब शहर में लोग नए साल के जश्न में डूबे हुए थे, और ऐसे में यह हादसा एक गंभीर और निंदनीय अपराध माना जा रहा है.