Syria-Israel War: दक्षिणी सीरिया में ताकतवर 'सीरियाई सोशल नेशनलिस्ट पार्टी' ने दक्षिणी सीरिया को आजाद कराने के लिए एक मोर्चे के गठन का आह्वान किया है. ऐसे में माना जा रहा है कि एक बार फिर सीरिया में युद्ध खतरनाक हो सकता है. क्योंकि दक्षिणी सीरिया के कई इलाकों पर इजरायल कब्जा करने की कोशिश कर रहा है.
पार्टी ने ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सीरिया पर यहूदी आक्रमण के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय और अरब जगत की चुप्पी की पार्टी निंदा करती है, जिसने सीरियाई सेना की क्षमताओं को निशाना बनाया और दमिश्क प्रांत के बाहरी इलाकों तक पहुंचते हुए दक्षिण में भी गहराई तक प्रवेश करना शुरू कर दिया. पार्टी ने आरोप लगाया है कि सीरिया के भीतरी इलाकों पर इजरायल कब्जा करना चाह रहा है. पार्टी ने अन्य मुस्लिम देशों को भी निशाने पर लिया है. पार्टी ने कहा कि इस मामले पर दुनिया और अरब देश चुप हैं.
इजरायल से लोहा लेगा यह संगठन
पार्टी ने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह हमारे देश में यहूदी महत्वाकांक्षाओं की पुष्टि करता है. यह बमबारी और आक्रमण से भी अधिक बुरी बात की चेतावनी दे रहा है, क्योंकि यह दुश्मन गोलान से लेकर कुनेत्रा और संभवतः दमिश्क के ग्रामीण इलाकों तक सीरियाई भूमि पर कब्जा करने और बस्तियां स्थापित करने की योजना बना रहा है. दरअसल, पिछले दिनों इजरायल ने कहा कि था कि वह गोलान में आबादी बढ़ाने की योजना बना रहा है.
प्रो-असद आतंकवादी
पार्टी ने कहा कि इन चीजों को ध्यान में रखते हुए जल्द ही एक मोर्चा तैयार किया जाएगा, जो इजरायली ताकत से लोहा लेगी. पार्टी ने कहा कि हम अपने इलाकों को यहूदी ताकतों से मुक्त कराने की पूरी कोशिश करेंगे. हम चट्टान की तरह इजरायल के सामने खड़े होंगे. इस पार्टी को कुछ लोग असद प्रो सीरियन आतंकवादी करार दे रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब सीरिया के भीतर एक अलग जंग शुरू होने वाली है.