जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति इमरान खान पर तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में नए आरोप लगाए गए हैं. पाकिस्तान में जवाबदेही निगरानी संस्था ने इमरान खान पर ये आरोप लगाए हैं.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के संस्थापक इमरान खान पर सत्ता में रहने के दौरान सरकारी उपहार कोष से संबंधी 7 बेशकीमती घड़ियां और 10 अन्य महंगे उपहार अवैध रूप से अपने पास रखने और उन्हें बेचने का आरोप लगाया गया है.
इमरान और उनकी पत्नी के खिलाफ जांच शुरू
एक रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (NAB) ने इमरान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के विरुद्ध तोशाखाना के दुरुपयोग को लेकर जांच शुरू की है.
एनएबी अपनी जांच में सात घड़ियों, हीरे और सोने के आभूषणों समेत 10 अन्य महंगे उपहारों के अवैध कब्जे का पता लगाएगी. इन उपहारों को कानूनी स्वामित्व प्राप्त किए बिना या तोशाखाना में जमा किए बिना बेचा गया था.
इमरान और बुशरा को मिली 14-14 साल की जेल
इससे पहले अदालत तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान और बुशरा को दोषी ठहरा चुकी है. जवाबदेही अदालत ने जनवरी में दोनों को 14-14 साल जेल की सजा सुनाई थी. हालांकि बाद में इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने दोनों की सजा को निलंबित कर दिया था.