menu-icon
India Daily

 फैसला सुनाते वक्त महिला जज पर टूट पड़ा मुजरिम, चेयर पर चढ़ लात-घूसों से किया प्रहार

Nevada Judge Attacked by Defendant During Sentencing: अमेरिका के लास वेगास के जज पर कोर्टरूम में फैसला सुनाते वक्त हमला हो गया. अपराधी ने जज की चेयर पर छलांग लगाकर ताबड़तोड़ लात-घूसों से हमले किये जिससे वह घायल हो गईं.

auth-image
Edited By: Shubhank Agnihotri
Usa

Nevada Judge Attacked by Defendant During Sentencing: अमेरिका के लास वेगास के जज पर कोर्टरूम में फैसला सुनाते वक्त हमला हो गया. अपराधी ने जज की चेयर पर छलांग लगाकर ताबड़तोड़ लात-घूसों से हमले किये जिससे वह घायल हो गईं. घटना से जुड़ा सोशल मीडिया पर वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, 30 वर्षीय देओरा रेडेन गुंडागर्दी और चोरी के आरोप में दोषी था. क्लार्क काउंटी जिला अदालत की जज मेरी कै होल्थस की अदालत में यह सुनवाई चल रही थी. 

 


डिस्ट्रिक्ट काउंटी के चीफ अटॉर्नी रिचर्ड स्को ने कहा कि सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि पता ही नहीं चला कि आखिर करना क्या है. स्को ने बताया कि पिछले साल रेडेन पर केस चलाया गया था. रेडेन ने बेसबॉल बैट से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया था. इसके अलावा रेडेन पर तीन बार बैटरी चोरी करने का भी आरोप है. 

 

कोर्टरूम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि रेडेन जज की ओर दौड़ा. खतरे को भांपते हुए उन्होंने भागने की कोशिश की उसी बीच रेडेन उनके सिर पर गिर पड़ा. जज के पास में खड़ा गार्ड जिसे गंभीर चोटें आई हैं. सुरक्षाकर्मियों ने बाद में रेडेन को पकड़ लिया और बाद में उसकी जमकर धुनाई कर दी. 

रिपोर्ट के अनुसार, हमले के बाद जज को मामूली चोटें पहुंची हैं. उनकी सुरक्षा में तैनात गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया है. उसके सिर में चोट आई है. इलाज के लिए गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.