Elon Musk Neuralink: एलन मस्क की न्यूरालिंक ने कमाल कर दिया है. जिस पेशेंट के ब्रेन में पहला 'लिंक' चिप लगाया गया है वो दिनों दिन कमाल कर रहा है. पेशेंट नोलैंड आर्बाघ ने सोचकर पहली दफा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ पोस्ट किया है. यह पोस्ट उन्होंने सिर्फ सोचकर की है.
Twitter banned me because they thought I was a bot, @X and @elonmusk reinstated me because I am.
— Noland Arbaugh (@ModdedQuad) March 22, 2024
पैरालिसिस पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ ने न्यूरालिंक चिप की मदद से सोचकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तो ट्विटर ने एक बॉट समझकर बैन कर दिया था लेकिन एक्स और एलन मस्क ने मुझे ट्वीट करने की परमीशन दी.'
First ever post made just by thinking, using the @Neuralnk Telepathy device! https://t.co/mj8GfiuDcD
— Elon Musk (@elonmusk) March 22, 2024
पैरालिसिस पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ के पोस्ट को एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा न्यूरालिंक चिप की मदद से पहली बार सोचकर पोस्ट किया गया है.
Livestream of @Neuralink demonstrating “Telepathy” – controlling a computer and playing video games just by thinking https://t.co/0kHJdayfYy
— Elon Musk (@elonmusk) March 20, 2024
इससे पहले नोलैंड ने ऑनलाइन चेस वीडियो गेम खेला था. उन्होंने उस वक्त ऑनलाइन गेम खेलने के वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि वो बहुत पहले ही चेस खेलना छोड़ दिए थे लेकिन अब फिर से मैं चेस खेलने लगा हूं. उनके चेस खेलने के वीडियो एलन मस्क ने ट्विटर पर शेयर किया था.