menu-icon
India Daily

पहले खेला चेस अब किया X पोस्ट, एलन मस्क की न्यूरालिंक ने कर दिया कमाल हो गया बड़ा चमत्कार

Elon Musk Neuralink: एलन मस्क की साइंस स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक ने कमाल कर दिया है. जिस पेशेंट को पहली बार न्यूरालिंक चिप लगाई गई है उसने पहली दफा सोचकर एक्स पोस्ट लिखा है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Neurolink

Elon Musk Neuralink: एलन मस्क की न्यूरालिंक ने कमाल कर दिया है. जिस पेशेंट के ब्रेन में पहला 'लिंक' चिप लगाया गया है वो दिनों दिन कमाल कर रहा है. पेशेंट नोलैंड आर्बाघ ने सोचकर पहली दफा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कुछ पोस्ट किया है. यह पोस्ट उन्होंने सिर्फ सोचकर की है.

इसी साल जनवरी के महीने में लकवाग्रस्त पेशेंट Noland Arbaugh के मस्तिष्क में एलन मस्क की स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक ने न्यूरालिंक चिप (Neuralink chip) लगाई थी. जब से उनके मस्तिष्क में चिप लगी है वो कमाल पर कमाल करते आ रहे हैं. खबर में आगे बढ़े इससे पहले जान लेते हैं कि आखिर ये न्यूरालिंक डिवाइस है क्या जिसको Noland के मस्तिष्क में फिक्स किया गया है.

दरअसल, न्यूरालिंक एलन मस्क का एक स्टार्टअप है. इस स्टार्टअप कंपनी ने एक सिक्के के आकार का एक डिवाइस बनाया है जिसका नाम लिंक है. यह डिवाइस इंसान के दिमाग और कम्प्यूटर के बीच संचार का माध्यम बनती है, मनुष्य जो सोचता है कंप्यूटर उसे करता है.

पोस्ट में क्या लिखा?

पैरालिसिस पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ ने न्यूरालिंक चिप की मदद से सोचकर एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा- मुझे तो ट्विटर ने एक बॉट समझकर बैन कर दिया था लेकिन एक्स और एलन मस्क ने मुझे ट्वीट करने की परमीशन दी.'


पैरालिसिस पेशेंट नोलैंड आर्बॉघ के पोस्ट को एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा न्यूरालिंक चिप की मदद से पहली बार सोचकर पोस्ट किया गया है.  


इससे पहले नोलैंड ने ऑनलाइन चेस वीडियो गेम खेला था. उन्होंने उस वक्त ऑनलाइन गेम खेलने के वीडियो को शेयर करते हुए कहा था कि वो बहुत पहले ही चेस खेलना छोड़ दिए थे लेकिन अब फिर से मैं चेस खेलने लगा हूं. उनके चेस खेलने के वीडियो एलन मस्क ने ट्विटर पर शेयर किया था.