Nepal Hindu Rashtra: एक बार फिर से भारत के पड़ोसी देश नेपाल को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तेज हो गई है. 2008 तक नेपाल एक हिंदू राष्ट्र था. लेकिन राजशाही खत्म होने के बाद नेपाल ने खुद को धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र घोषित कर लिया था. अब फिर से एक बार नेपाल के पुराने गौरव को लौटाने के लिए नेपाल की कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने मुहिम तेज कर दी है. नेताओं ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. नेपाली कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने इसके लिए घोषणा पत्र भी जारी किया है.
2008 तक हिंदू राष्ट्र था नेपाल
नेपाल की आबादी में 80 फीसदी हिंदू रहते हैं. 2008 तक नेपाल दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र था. लेकिन 2008 में राजशाही खत्म होने के बाद संवैधानिक व्यवस्था लागू हुई तो नेपाल ने खुद को धर्मनिरपेक्ष घोषित कर लिया.
नेपाल कांग्रेस पार्टी में देश को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर राय बढ़ती ही जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो नेपाल कांग्रेस पार्टी के नेताओं का मानना है कि राजनीति के लिए धर्म का इस्तेमाल किया जा सकता है.
हिंदू वोटरों की संख्या है ज्यादा
नेपाल की राजनीति में हिंदू वोटरों का बड़ा रोल है. इसलिए हिंदू वोटरों को अपने पाले में करने के लिए नेपाल कांग्रेस देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कर रही है. नेपाली कांग्रेस के कुछ नेता हिंदू राष्ट्र बहाली के लिए जोर शोर से अभियान भी चलाया जा रहा है. हिंदू राष्ट्र की मांग तेज हो रही है. इसका असर नेपाल की राजनीति में भी देखा जा रहा है. नेपाली कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी दोनो पार्टियां नेपाल को फिर से हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग का विरोध करती रही हैं. लेकिन अब नेपाली कांग्रेस के कुछ नेताओं ने जब फिर से हिंदू राष्ट्र की मांग शुरू की तो धीरे-धीरे अन्य नेता भी इस अभियान से जुड़ रहे हैं.