menu-icon
India Daily

काठमांडू में दर्दनाक हादसा! 150 मीटर पहाड़ी से नीचे गिरी स्कूल बस; 2 की हुई मौत, 41 हुए जख्मी

यह घटना बेहद दुखद है और बच्चों के सुरक्षित यात्रा के महत्व को और अधिक स्पष्ट करती है. प्रशासन की ओर से घायल छात्रों को जल्द से जल्द चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है, और घटना के कारणों की जांच जारी है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
नेपाल में स्कूल बस दुर्घटना में दो की मौत
Courtesy: Social Media

Nepal Road Accident: नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक स्कूल बस पहाड़ी सड़क से 150 मीटर नीचे गिर गई. इस दुर्घटना में एक आठ वर्षीय लड़के सहित दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 41 अन्य लोग घायल हो गए. इस घटना की जानकारी पुलिस ने रविवार को दी.

दरअसल, यह हादसा काठमांडू से लगभग 20 किलोमीटर दक्षिण में, दक्षिणकाली नगरपालिका के फरपिंग क्षेत्र में हुआ. पुलिस के मुताबिक, स्कूल बस सड़क से गिरकर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे चालक और एक बच्चा दोनों की मौत हो गई. इस दुर्घटना के समय बस में 3 से 12 साल के 41 छात्र और एक शिक्षक सवार थे.

घायलों का अस्पताल में चल रहा इलाज

वहीं, इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 32 छात्रों और शिक्षक को काठमांडू के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. जबकि, आठ छात्रों को मामूली चोटें आई थीं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है. फिलहाल, पुलिस ने उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मृतकों के परिजनों को जानकारी दे दी गई है.

दुर्घटना में शामिल बस जुनाकिरी इंग्लिश स्कूल की थी

इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना के बाद प्रशासन ने तत्काल बचाव कार्य शुरू कर दिया. इसके साथ ही घायल छात्रों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं, इस हादसे के कारण पूरे इलाके में शोक का माहौल है. काठमांडू के जिला पुलिस कार्यालय का कहना है कि, दुर्घटना में शामिल बस जुनाकिरी इंग्लिश स्कूल की थी.

मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है कि ये हादसा कैसे हुआ है. मगर, कयास लगाए जा रहे हैं कि बस का बैलेंस बिगड़ने के चलते ड्राइवर का नियंत्रण का खो गया और बस पहाड़ी से नीचे गिर गई. वहीं, पुलिस भी इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि कहीं वाहन तेज स्पीड में तो नहीं था. हालांकि, स्थानीय पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है.

इस घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे बचाव दल ने कड़ी मशक्कत से लोगों को बाहर निकाला गया, इसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया.