Nepal Election : गुरुवार को नेपाल में हुए नेशनल असेंबली की 19 सीटों पर हुए चुनाव में सत्तारूढ़ गठबंधन ने 18 सीटों पर कब्जा जमाया है. वहीं, मुख्य विपक्ष को इन चुनावों में महज एक ही सीट प्राप्त हो पाई है. संसद के ऊपरी सदन नेशनल असेंबली के मतदान गुरुवार की सुबह शुरू हुआ था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 59 सदस्यीय नेशनल असेंबली के 20 सांसदों का कार्यकाल आगामी तीन मार्च को समाप्त होने जा रहा है, जिसको लेकर 19 सीटों पर चुनाव कराया गया था. इसमें मुख्य विपक्षी कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) ने कोशी प्रांत में एक मात्र सीट हासिल की है और सत्तारूढ़ गठबंधन ने अन्य सभी छह प्रांतों को अपने नाम कर लिया है.
इसमें सत्तारूढ़ गठबंधन में से नेपाली कांग्रेस ने 10, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) ने पांच, कम्युनिस्ट पार्टी नेपाल (यूनिफाइड सोशलिस्ट) ने दो और जनता समाजवादी पार्टी ने एक सीट पर जीत दर्ज की है.
नेशनल असेंबली में प्रत्येक दो वर्ष में 59 में से एक तिहाई सीटें खाली हो जाती हैं. इनकी भरपाई 19 सीटों पर चुनाव कराकर की जाती है. वहीं, 1 सदस्य को कैबिनेट की सिफारिश पर राष्ट्रपति द्वारा नामित किया जाता है.