Nepal Mayor's daughter missing in Goa: मेडिटेशन के लिए गोवा आई नेपाल के मेयर की बेटी गोवा में लापता, पिता ने लगाई मदद की गुहार
Dhangarhi Mayor Daughter Missing From Goa: नेपाल के धनगढी उपमहानगरपालिका के मेयर गोपाल हमाल की बड़ी बेटी आरती हमाल पिछले दो दिनों से गोवा से लापता है. ओशो के ध्यान शिविर में शामिल होने के लिए गोवा आई आरती हमाल की परिवार से कोई संपर्क नहीं होने के बाद उनके पिता ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के माध्यम से गोवा पुलिस से संपर्क किया है.
Dhangarhi Mayor Daughter Missing From Goa: नेपाल के एक मेयर की 36 वर्षीय बेटी जो ध्यान शिविर के लिए गोवा आई हुई थी वो लापता हो गई है. ओशो के ध्यान शिविर में शामिल होने के लिए गोवा आई आरती हमाल ने बीते कुछ दिनों ले परिवार वालों का कोई भी संपर्क नहीं किया. जिसके बाद उसके पिता ने काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों के माध्यम से गोवा पुलिस से संपर्क किया है. जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा हम उसका पता लगाने के लिए इलाके में सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं.
महिला के पिता गोपाल हमाल नेपाल के धनगढी उपमहानगरपालिका के मेयर है. आरती हमाल उनकी बड़ी बेटी है. गोपाल हमाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पोस्ट पर लिखा 'मेरी बड़ी बेटी आरती ओशो साधक है और ओशो ध्यान के लिए कुछ महीनों से गोवा में रह रही है. मुझे उसके दोस्त से एक संदेश मिला है जिसमें कहा गया है कि कल से उसका उससे संपर्क टूट गया है और कल से वह ब्रीज से लापता है. मेरी छोटी बेटी आरजू और दमाद अपनी दिदी आरती की तलाश के लिए आज रात विमान से गोवा पहुंच रहे हैं. मैं विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि जो लोग गोवा में रहते हैं वे मेरी बेटी की तलाश में सहायता करें.'
'इलाके में सीसीटीवी की जांच जारी'
अश्वेम समुद्र तट पर एक रेस्तरां के प्रबंधक ने बताया 'नेपाल की एक महिला जो एकांतवास के लिए वहां रुकी थी लापता हो गई है. उसे आखिरी बार सोमवार रात करीब 9.30 बजे देखा गया था. हम नेपाल के दूतावास अधिकारियों के संपर्क में हैं, जिन्होंने हमें भी मामले की जानकारी दी है. गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है.'
रेस्टोरेंट मैनेजर ने साझा की अहम जानकारी
रेस्टोरेंट मैनेजर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया 'महिला पिछले 20 दिनों से उनके साथ रह रही थी. वह अकेली यात्रा कर रही थी. वह अक्सर गोवा कई सालों से छुट्टियां मनाने के लिए आती रहती हैं. कल रात उसे बीच पर रेस्टोरेंट के पास स्पॉट किया गया. जब वह सुबह नहीं लौटी तो हमने उसके परिवार के साथ-साथ पुलिस को भी सूचित किया.'