Jaishankar Nepal Visit: अपनी पहली विदेश यात्रा पर नेपाल पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने नेपाली समकक्ष एन पी सौद के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, रक्षा सहित अनेक मुद्दों पर वार्ता की है. इस दौरान उन्होंने भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सह-अध्यक्षता भी की. विदेश मंत्री जयशंकर ने इसको लेकर एक्स पोस्ट पर जानकारी दी.
Co-chaired with my counterpart FM @NPSaudnc a comprehensive and productive meeting of the 7th India-Nepal Joint Commission.
Discussions focused on our overall bilateral ties, trade & economic relations, land, rail & air connectivity projects, cooperation in defense & security,… pic.twitter.com/YNjWtQ777g
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) January 4, 2024
दो दिन की नेपाल यात्रा पर पहुंचे जयशंकर ने भारत और नेपाल के बीच एक दीर्घकालिक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के तहत नेपाल भारत को अगले 10 सालों में 10 हजार मेगावाट बिजली बेचेगा. नेपाली प्रधानमंत्री की पिछले साल जून में यात्रा के दौरान दोनों पक्षों के बीच कई मसलों पर हस्ताक्षर किए गए थे. उस दौरान भारत का पड़ोसी देश से बिजली आयात 450 मेगावाट था जिसे अब बढ़ाकर 10,000 मेगावाट कर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, जयशंकर और नेपाली उर्जा मंत्री शक्ति बहादुर बसनेत की मौजूदगी में दोनों देशों ने इस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया. इस समझौते के मुताबिक, नेपाल अगले दस सालों में भारत को 10000 मेगावाट बिजली का निर्यात करेगा. पिछले साल नेपाली प्रधानमंत्री की भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच बिजली निर्यात को लेकर सहमति बनी थी.