menu-icon
India Daily

Nepal Buddha Boy: जानें कौन है नेपाल का चमत्कारी बुद्ध बॉय, जिसे रेप के आरोप में किया गया गिरफ्तार

Nepal Buddha Boy: नेपाल पुलिस ने राम बहादुर बोमजोन को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. नेपाल के लोग बोमजोन को बुद्ध का अवतार मानते हैं.

auth-image
Edited By: Manish Pandey
बुद्ध बॉय

हाइलाइट्स

  • अनुयायी मानते हैं बुद्ध का अवतार
  • अपने आश्रम के लोगों के साथ मार-पीट का है आरोप

Nepal Buddha Boy: चमत्कारी बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर 33 साल के राम बहादुर बोमजोन एक बार फिर सुर्खियों में है. नेपाल पुलिस ने जानकारी दी कि उन्होंने बोमजोन को रेप के आरोप में गिरफ्तार किया है. नेपाल में बुद्ध बॉय के नाम से मशहूर बोमजोन को लोग भगवान बुद्ध का अवतार मानते हैं. अपने चमत्कारों से बोमजोन ने किशोरावस्था में ही लोगों को ध्यान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आकर्षित किया था. 

नेपाल पुलिस की केंद्रीय जांच ब्यूरो (CIB) ने बोमजोन की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बताया कि "हमारी टीम ने उसे उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह घर की खिड़की से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था. पुलिस ने जिस वक्त बोमजोन को गिरफ्तार किया तो उस समय उसके पास 30 मिलियन नेपाली रुपये थे".

18 साल की नन की रेप का है आरोप 

बुद्ध बॉय बोमजोन पर साल 2018 में एक 18 साल की नन ने रेप का आरोप लगाया था. पुलिस ने नन की शिकायत पर बोमजोन के खिलाफ जांच शुरू कर दी थी. पुलिस की जांच में बोमजोन को लेकर कई चौकानें वाली चीजें सामने आई. जांच में बुद्ध बॉय के मठ से लोगों के गायब होने की भी बात सामने आयी. इसके साथ ही बोमजोन पर मारपीट का भी आरोप है. साल 2010 में कई लोगों ने बोमजोन के खिलाफ मामला दर्ज कराया था कि वो अपने आश्रम में लोगों को पीटते हैं.

बुद्ध बॉय
बुद्ध बॉय

किशोरावस्था में ही बुद्ध बॉय के नाम से हुए मशहूर 

बुद्ध बॉय राम बहादुर बोमजोन ने अपनी किशोरावस्था में ही अन्तराष्ट्रिय स्तर पर काफी लोकप्रियता हासिल की थी. साल 2005 से ही बोमजोन काफी मशहूर हो गए थे. उसके अनुयायियों का मानना है कि वो कई दिनों तक बिना पानी, भोजन या नींद के निश्चल ध्यान कर सकते हैं. उसकी लोकप्रियता इतनी थी कि एक समय में जंगल में उसके चमत्कारों को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा होती थी. हालांकि पिछले कुछ सालों में बोमजोन के खिलाफ बलात्कार और मारपीट के कई मामले दर्ज किए गए थे.