नई दिल्ली: एक तरफ जहां जी-20 समिट के सफल आयोजन पर पूरी दुनिया में भारत का डंका बज रहा है, वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान भारत की इस सफलता से तिलमिलाया हुआ है. गले तक कर्ज में डूबे पाकिस्तान की अवाम अपने देश के नेताओं को कोस रही है और भारत से सीख लेने की सलाह दे रही है.
इस बीच लंदन में निर्वासित का जीवन बिता रहे पाकिस्तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ ने बड़े बोल बोले हैं. ऐसे बोल जिन्हें सुनकर आपकी हंसी छूट जाए.
'अगर हमारी सरकार होती तो पाकिस्तान में होता जी20'
नवाज शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान में भी जी20 को आयोजित करने की क्षमता है अगर राजनीतिक हालात ठीक हों. लंदन में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बात कही.
नवाज शरीफ ने भारत में जी20 के सफल आयोजन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर पाकिस्तान के हालात साल 2017 वाले होते तो वह भी इस सम्मेलन की मेजबानी कर रहा होता.
जब शरीफ से पूछा गया कि भारत जी20 का आयोजन कर रहा है और पाकिस्तान इसमें शिरकत नहीं कर रहा है? इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार के नेतृत्व वाली नीतियां जारी रहतीं तो पाकिस्तान जी20 शिखर सम्मेलन को होस्ट कर रहा होता.
जी20 के सफल आयोजन के लिए पूरी दुनिया में बज रहा भारत का डंका
गौरतलब है कि भारत की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को जी20 समिट हुआ था. इस समिट के सफल आयोजन की अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी जमकर तारीफ की है. तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा था कि यह शिखर सम्मेलन इस दुनिया के लिए आशीर्वाद साबित होगा. समिट के जरिए भारत यूक्रेन युद्ध जैसे बेहद जटिल मुद्दे पर एक साझा बयान जारी करने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें: लीबिया में भीषण बाढ़-तूफान ने मचाई तबाही, 2000 से ज्यादा लोगों की मौत, हजारों लापता