पाकिस्तान में कायम है नवाज शरीफ का दबदबा, PML-N की शहबाज ने छोड़ी कमान, क्या बनेंगे अगले प्रधानमंत्री?
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के अध्यक्ष पद से शहबाज शरीफ ने इस्तीफा दे दिया है. कयास लग रहे हैं कि अब पार्टी की कमान फिर नवाज शरीफ के हाथों में होगी.
पाकिस्तान में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. पाकिस्तान के सत्तारूढ़ दल पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के प्रमुख शहबाज शरीफ ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा कि नवाज शरीफ एक बार फिर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं. फिलहाल शहबाज शरीफ देश के प्रधानमंत्री हैं.
इस बीच 28 मई को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी ने जनरल कॉउंसिल की मीटिंग बुलाई है. इसमें पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा. पीएमएल-एन ने पहले 11 मई को सामान्य परिषद की बैठक आयोजित करने की घोषणा की थी.
पार्टी के नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा था कि पीएमएल-एन के पंजाब चैप्टर ने पार्टी की उपलब्धियों के लिए नवाज शरीफ से एक बार फिर पार्टी अध्यक्ष पद संभालने के लिए कहा है. इसके लिए प्रस्ताव भी लाया गया. नवाज शरीफ को 2018 में पाकिस्तान की अदालत ने दोषी ठहराते हुए अयोग्य ठहराया था. अयोग्य ठहराए जाने के बाद उन्होंने पार्टी के भीतर अपना पद छोड़ दिया, जिसके कारण उन्हें प्रधानमंत्री पद से भी हटना पड़ा. हालांकि, इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने उन्हें 29 नवंबर को एवेनफील्ड और 12 दिसंबर को अल-अजीजिया मामले में बरी कर दिया था.
शहबाज शरीफ ने कहा कि भाई ने मुझे मुश्किल समय में जिम्मेदारियां सौंपी थी, और मैंने हर कर्तव्य को निभाया. उन्होंने 29 नवंबर को इस्लामाबाद हाईकोर्ट के फैसले का जिक्र करते हुए कहा कि हाल के घटनाक्रमों से मैं बहुत उत्साहित हूं, जिसने हमारे नेता को गरिमा के साथ दोषमुक्त कर दिया है, उनकी बेदाग अखंडता और हमारे राष्ट्र की सेवा के प्रति प्रतिबद्धता की पुष्टि की है.