menu-icon
India Daily

रूस ने यूक्रेन पर की परमाणु बमवर्षक और बैलेस्टिक मिसाइलों की बौछार, भड़के नाटो ने की बदले की तैयारी!

रूस के इस ताजे हमले ने यूक्रेन और NATO को एक बार फिर गंभीर संकट में डाल दिया है. इस संघर्ष में रूस की बर्बरता साफ दिख रही है. ऐसे में इसे रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को सामूहिक प्रयासों की जरूरत होगी.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
यूक्रेन पर रूस ने फिर से किया अटैक
Courtesy: Social Media

रूस ने एक बार फिर से यूक्रेन पर अपनी दहशत फैलाते हुए परमाणु क्षमता वाले बमवर्षकों और बैलिस्टिक मिसाइलों की बौछार की. इस हमले में रूस ने यूक्रेन के मध्य कीव और अन्य जगहों को निशाना बनाया. इसमें बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों के अलावा, क़ामीकाज़ ड्रोन और हवाई बमों का भी इस्तेमाल किया गया.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह हमला एक दिन बाद हुआ जब रूस ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के गृह नगर क्रिवी रीह पर मिसाइल हमला किया था, जिसमें कम से कम 19 लोग मारे गए, जिनमें नौ बच्चे भी शामिल थे.

रूस ने किया बड़ा हवाई हमला, NATO को उठानी पड़ी कार्रवाई

इस ताजे हमले में कम से कम चार Tu-95MS रणनीतिक बमवर्षक शामिल थे, जिन्होंने कास्पियन सागर के ऊपर से खतरनाक Kh101 मिसाइलों को लॉंच किया गया. इस हमले के बाद, यूक्रेन और यूरोपीय पश्चिमी सहयोगी मानते हैं कि राष्ट्रपति पुतिन का अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दबावों को नकारते हुए, शांति समझौते की कोई इच्छा नहीं दिखती. इसके बजाय, पुतिन ने इस संघर्ष के तीन सालों में सबसे तेज और लगातार हमलों की शुरुआत की है.

इस दौरान यूक्रेन ने इस हमले के बाद 8 घंटे तक नर्क सा अनुभव किया. नॉटो ने इस हमले का जवाब देने के लिए अपनी लड़ाकू विमान उड़ाए, जिसमें पोलैंड और अन्य सहयोगी देशों के विमानों ने सीमा के आस-पास हवाई गश्त की. पोलैंड के कमांड हेडक्वार्टर से बयान जारी हुआ कि "रूसी संघ की लंबी दूरी की हवाई शक्ति की बढ़ी हुई गतिविधियों के कारण, हमारे हवाई क्षेत्र में पोलिश और सहयोगी देशों की विमानन शक्ति सक्रिय कर दी गई है.

कीव में विस्फोटों का कहर जारी

कीव में हुए हमलों के बाद तीन लोग घायल हुए, और दारनित्सिया, ओबोलोंस्की और सोलोमिंस्की जिलों में विशाल आगें लग गईं, जिससे आवासीय भवनों, गोदामों और एक फर्नीचर की दुकान को नुकसान पहुंचा. राजधानी शहर में दस बैलिस्टिक मिसाइलों से कई विस्फोट हुए, जिससे एक बहुमंजिला इमारत आंशिक रूप से नष्ट हो गई. वहीं, इन हमलों के कारण सैकड़ों नागरिक मेट्रो स्टेशन बंकरों में शरण लेने को मजबूर हो गए, जबकि सैकड़ों दमकलकर्मी आग पर काबू पाने के लिए दौड़े.

रूस के हमले में नागरिकों की मौतें, यूक्रेनी क्षेत्र पर बढ़ता दबाव

रूस ने उमान, चेर्कासी क्षेत्र और कुपियांस्क, खारकीव क्षेत्र में भी हवाई बमबारी की, जिसमें एक अपार्टमेंट ब्लॉक में आग लग गई. इस हमले में 78 वर्षीय महिला और 67 वर्षीय पुरुष घायल हो गए. गुरुवार को, रूस ने क्रिवी रीह में मिसाइल से हमला किया, जिसमें 19 लोग मारे गए, जिनमें कम से कम नौ बच्चे थे. इस हमले में 61 नागरिक घायल हुए.

यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार, रूस ने दावा किया था कि उसने एक "सटीक" हमले में एक रेस्तरां को निशाना बनाया था, जहां यूक्रेनी सैनिक और विदेशी प्रशिक्षक मौजूद थे. लेकिन यूक्रेन का कहना है कि यह एक झूठा दावा था, और सच्चाई यह थी कि यह हमला नागरिकों पर हुआ.