इजरायली हमले में मारा गया नसरल्लाह का वारिस, अभी तक कौन-कौन ढेर? देखें लिस्ट

Israel Strike: एक साल से चल रहे इस युद्ध में इजराइल ने हिजबुल्लाह के कई कमांडरों को मार गिराया है. इस बार इजराइल ने नसरल्लाह के उत्तराधिकारी को मार गिराया है. विशेषज्ञों का मानना ​​था कि उसे जल्द ही हिजबुल्लाह का प्रमुख बनाया जाने वाला था.

Credit: India daily live
Anubhaw Mani Tripathi

Israel Strike: ईरान के हमले के बाद भी हिजबुल्लाह के खिलाफ इजरायली सेना का ऑपरेशन जारी है. इस ऑपरेशन में हिजबुल्लाह के कई बड़े कमांडर मारे गए हैं. आज सुबह लेबनान में हुए हमले में हाशिम सफीद्दीन के मारे जाने की खबर है. हाशिम सफीद्दीन को हिजबुल्लाह प्रमुख हसन नसरल्लाह का उत्तराधिकारी कहा जाता था.

मिली जानकारी के अनुसार, बमबारी के समय सफीद्दीन बंकर में एक सीक्रेट मीटिंग कर रहा था. ये नसरल्लाह का ममेरे भाई था. उसको हिज्बुल्लाह चीफ बनना बाकि ही था कि तब तक इजरायली सेना ने उसे मार गिराया. इजरायली सेना ने अभी तक कई हिज्बुल्लाह के कमांडरों को मार गिराया है. इजरायली सेना के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हार्जी हलेवी ने कहा कि हिज्बुल्लाह के एक भी कमांडर को छोड़ा नहीं जाएगा. सबको चुन-चुनकर मारेंगे. 

हलेवी के इस बयान से साफ हो जाता है कि इजरायल का हिज्बुल्लाह के खिलाफ ऑपरेशन अभी जारी रहेगा. इजरायल समेत दुनिया के कई देश हिजबुल्लाह को आतंकी संगठन मानते है. 7 अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस जंग में हिज्बुल्लाह, हमास का ही साथ देता आ रहा है. 

अभी तक कौन-कौन ढेर?

  1. हसन नसरल्लाह (हिज्बुल्लाह चीफ)
  2. हाशिम सफीद्दीन (हिज्बुल्लाह चीफ)
  3. इब्राहिम अकील (ऑपरेशन हेड)
  4. फौद शुक्र (सर्वोच्च कमांडर)
  5. अली कराकी (सदर्न फ्रंट कमांडर)
  6. मोहम्मद नासेर (अजीज यूनिट कमांडर)
  7. विसम अल-तवील (रादवां फोर्स का कमांडर)
  8. अबू हसन समीर (रादवां फोर्स का ट्रेनिंग हेड)
  9. तालेब सामी अब्दुल्लाह (नासेर यूनिट कमांडर)

कौन-कौन जिंदा 

हिज्बुल्लाह का अभी सिर्फ एक कमांडर अबू अली रिदा जिंदा है, जो बदर यूनिट का कमांडर है.