menu-icon
India Daily

SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS: धरती से अंतरिक्ष में सुनीता विलियम्स के पास पहुंचे एलन मस्क के साथी, घर वापसी का रास्ता हुआ क्लियर

SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS: इस मिशन के दौरान, स्पेसएक्स के ड्रैगन अंतरिक्ष यान ने ऑटोमेटिक तरीके से ISS से जुड़ने का कार्य किया.  

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Nasa SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS Sunita Williams and Butch Wilmore Elon Mask
Courtesy: Social Media

SpaceX Crew-10 Mission Docks With ISS: स्पेसएक्स और नासा का क्रू10 मिशन सफलतापूर्वक इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ जुड़ गया है. इस प्रक्रिया को डॉकिंग कहते हैं. अब इसी मिशन के तहत जून 2024 से अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथ बुच विल्मोर की धरती पर वापसी होगी. दोनों वैज्ञानि पिछले नौ महीनों से अंतरिक्ष में थे. ISS में रहकर उन्होंने अध्ययन किया है. इस अध्ययन से कई सारी जानकारियां भी सामने आएंगी. 

स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन में कुल चार अंतरिक्ष यात्री शामिल थे. इसमें नासा की कमांडर एनी मैकक्लेन, पायलट निकोल आयर्स.. जापान एयरोस्पेस एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी. और रूस के अंतरिक्ष यात्री किरील पेसकोव. यान के जोड़ने के लगभग एक घंटे 45 मिनट बाद, ड्रैगन यान के ढक्कन खोले गए, और क्रू-10 के सदस्य ISS पर मौजूद अपने साथियों से मिले.

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर धरती पर आएंगे वापस

स्पेसएक्स क्रू-10 के आने से नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की प्रक्रिया शुरू हो गई है. अब जल्द ही दोनों धरती पर कदम रखेंगे. सुनीता और बुच को जून 2024 में स्टारलाइनर यान द्वारा ISS भेजा गया था. उनका मिशन केवल 10 दिनों का था, लेकिन स्टारलाइनर के थ्रस्टर्स में समस्याओं के कारण इनका मिशन नौ महीने तक बढ़ा. बाद में नासा ने यह तय किया कि स्टारलाइनर से इनकी वापसी में जोखिम हो सकता है, इसलिये इन्हें स्पेसएक्स क्रू-9 के यान में शामिल किया गया.

स्पेसएक्स क्रू-10 मिशन का मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसंधान करना और भविष्य में मानव अंतरिक्ष मिशनों के लिए तैयारी करना है. इस मिशन में शामिल अंतरिक्ष यात्री आईएसएस पर विभिन्न वैज्ञानिक प्रयोग करेंगे, जिनसे भविष्य में मंगल और चंद्रमा पर मनुष्य के जाने के लिए आवश्यक जानकारी जुटाई जा सकेगी.

सुनीता विलियम्स कितने तारीख को आएंगे वापस?

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की पृथ्वी पर वापसी की योजना 19 मार्च 2025 से शुरू होगी, हालांकि यह मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा. जैसे ही इन दोनों की वापसी होती है, क्रू-10 मिशन का उद्देश्य पूरी तरह से सफल हो जाएगा.