menu-icon
India Daily

एलन मस्क की SpaceX और NASA ने सफलतापूर्वक लॉन्च किया Crew10 मिशन, ISS से सुनीता विलियम्स को पृथ्वी पर वापस लाएगा

NASA SpaceX Crew 10 Launches to International Space Station to bring back  Sunita Williams: नासा और एलन मस्क की स्पेसएक्स ने शुक्रवार को फ्लोरिडा स्थित नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर से ISS के लिए क्रू स्वैप मिशन, क्रू-10 लॉन्च किया.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
NASA SpaceX Crew 10 Launches to International Space Station to bring back  Sunita Williams Butch Wil
Courtesy: Social Media

NASA SpaceX Crew 10 Launches to International Space Station to bring back  Sunita Williams: अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर नौ महीने से अधिक समय से फंसी हुई अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पृथ्वी पर लाने के लिए NASA और SpaceX ने मिलकर एक महत्वपूर्ण मिशन लॉन्च किया है. इस मिशन का नाम Crew-10 नाम दिया गया है. इसे सफलतापूर्वक लॉन्च कर दिया गया है. यह मिशन सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के लंबे समय तक अंतरिक्ष में रहने के बाद उनके पृथ्वी पर लौटने का मार्ग प्रशस्त करेगा.

Crew-10 मिशन सक्सेसफुल हुआ लॉन्च

15 मार्च को, NASA और SpaceX ने अपने Crew-10 मिशन को सफलतापूर्वक लॉन्च किया. यह लॉन्च फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से किया गया. Falcon 9 रॉकेट के शीर्ष पर Crew Dragon कैप्सूल को लांच किया गया. इस कैप्सूल में चार सदस्यीय दल था. इसमें NASA की एनी मैक्लेन, निकोल आयर्स, जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी (JAXA) के अंतरिक्ष यात्री ताकुया ओनिशी और रूस के रोसकोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव शामिल थे.

Crew-10 मिनश का क्या है उद्देश्य

Crew-10 मिशन का मुख्य उद्देश्य ISS पर वर्तमान में मौजूद Crew-9 टीम का स्थान लेना था. Crew-9 टीम में सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर और दो अन्य सदस्य शामिल थे. जब Crew-10 के सदस्य ISS पर पहुंचेंगे, तब वे पहले कुछ दिन समायोजन करेंगे और फिर धीरे-धीरे ISS की संचालन जिम्मेदारियों को अपने हाथ में लेंगे. इस प्रक्रिया के बाद, Crew-9 19 मार्च तक पृथ्वी पर लौटेगा.

12 मार्च को नहीं हो पाई था लॉन्चिंग

Crew-10 मिशन की योजना पहले 12 मार्च को लॉन्च करने की थी, लेकिन रॉकेट के ग्राउंड सिस्टम में एक समस्या उत्पन्न हो गई थी, जिसके कारण मिशन को स्थगित करना पड़ा. इसके बाद, 13 मार्च को NASA ने यह जानकारी दी कि SpaceX ने समस्या को हल कर लिया है. रॉकेट के हाइड्रॉलिक क्लैम्प आर्म से संदिग्ध एयर पॉकेट को निकालकर स्थिति को सामान्य कर लिया गया था. इसके बाद, लॉन्च के लिए मौसम 95% अनुकूल था और 15 मार्च को लॉन्च किया गया.

अंतरिक्ष में फंसी हैं सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर

सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को पहले बोइंग के स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान में ISS भेजा गया था. यह यात्रा आठ दिन की थी, लेकिन तकनीकी समस्याओं के कारण उनकी यात्रा को काफी बढ़ा दिया गया. इसके परिणामस्वरूप वे ISS पर करीब नौ महीने तक फंसे रहे. इस दौरान दोनों ने ISS की मरम्मत, प्रयोग किए और यहां तक कि शौचालय की मरम्मत भी की. सुनीता विलियम्स ने इस दौरान महिला अंतरिक्ष यात्री के तौर पर सबसे ज्यादा समय तक स्पेसवॉक करने का रिकॉर्ड भी बनाया.